Video : रेत से भरे ट्रक के ब्रेक फेल,लच्छीवाला में पलटा ट्रक,बड़ी दुर्घटना टली
आज सुबह डोईवाला क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा उस वक़्त टल गया जब ट्रक के ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुये ट्रक को पलटा दिया इस दुर्घटना में कोई जनहानि नही हुई है.
> लच्छीवाला में सुबह हुई है ट्रक पलटने की घटना
> कोरसैंड (रेत) से भरे ट्रक के हो गये थे ब्रेक फेल
> कईं वाहन और व्यक्ति आ सकते थे चपेट में
> ड्राइवर की समझदारी से टली बड़ी दुर्घटना
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज सुबह-सवेरे डोईवाला में एक बड़ी दुर्घटना उस वक़्त टल गयी जब लच्छीवाला में एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गये.
यह दुर्घटना आज सुबह लगभग 6 बजकर 10 मिनट की है.
देहरादून की ओर से डोईवाला की ओर एक ट्रक कोरसैंड (Coresand)/रेत से भरा हुआ आ रहा था इसी दौरान लच्छीवाला टोल की तरफ आते हुये ड्राइवर ने देखा कि उसके ट्रक के ब्रेक फेल हो चुके हैं.
उसके ठीक सामने टोल कलेक्शन बूथ जिसके भीतर कर्मचारी बैठे थे इसके अलावा लगभग पांच-छह वाहन और कईं व्यक्ति ऐसे थे जो ट्रक की चपेट में आ सकते थे.
ऐसे में ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुये टोल से पहले ही ट्रक को रोड़ डिवाइडर से सटाकर लाते हुये अचानक स्टेयरिंग को तेजी से घुमा दिया जिससे ट्रक लगभग नब्बे डिग्री जैसे घुमाव पर मुड़ते हुए सड़क के दूसरे किनारे पर जाकर पलट गया.
गनीमत यह रही कि जहां ड्राइवर की सूझबूझ से कईं व्यक्ति और वाहन चपेट में आने से बचे वहीं जिस स्थान पर यह ट्रक पलटा उससे कुछ ही फुट दूर पर खड़ी एक लाल रंग की कार भी बच गयी.
ट्रक के एक ओर पलटने से इसमें भरा कोरसैंड सड़क किनारे फैल गया.
इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर को हलकी चोटें आयी हैं.