
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें,8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला के माजरी ग्रांट क्षेत्र में एक ट्रक संतुलन बिगड़ने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें ट्रक चालक की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फ्लोर मिल से आटे के बैग से लदा ट्रक रुद्रप्रयाग जा रहा था.
इसी दौरान माजरी से गुजरते समय ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया संतुलन खोने की वजह से ट्रक पर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा जिससे ट्रक सड़क से नीचे उतरकर खेत में जा पलटा. जिससे ट्रक में भरे आटे के कट्टे खेत में फैल गये.
इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर 25 वर्षीय शहनावाज की मौके पर ही मृत्यु हो गयी शाहनवाज के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मुँह,नाक और कान से खून निकल रहा था.
ट्रक में सवार यूपी के रामपुर निवासी 37 वर्षीय जलीस अहमद पुत्र शकील छाती और दांये कंधे में चोट आयी है. इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर 108 आपातकालीन सेवा के द्वारा घायल को दून हॉस्पिटल ले जाया गया है.