
(1) जब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का हुआ “बाघिन” से सामना
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का सामना एक बाघिन से हुआ
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने इस अनुभव को फेसबुक पर साझा किया है
“सतपुड़ा रोमांच का अनुभव” नाम से त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा एक Reel फेसबुक पर शेयर की गई है.
जहां उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सफारी के दौरान बाघिन से सामना होने की घटना को बताया है इस Reel में त्रिवेंद्र सिंह रावत बाकायदा कैमरे के सामने एक लाइव कमेंट्री करते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं.
कुल मिलाकर उन्होंने इस रोमांच के अनुभव को साझा किया है
(2) संदिग्ध व्यक्ति को लेकर जतायी आपत्ति
→ एसडीएम ने इंस्पेक्टर डोईवाला को नियमानुसार जांच को लिखा
→ सभासद ने स्थानीय जनता के द्वारा आपत्ति का मुद्दा उठाया
→ सभासद ने संबंधित व्यक्ति के रोहिंग्या होने का जताया शक
डोईवाला वार्ड संख्या 19 की सभासद दीपिका नेगी के द्वारा आज एक शिकायती पत्र एसडीएम डोईवाला को दिया गया
जिसमें वार्ड संख्या 19 के गंगा विहार में एक व्यक्ति की गतिविधियों को लेकर आपत्ति जताई गई है
इस प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि कुछ दिन पूर्व उनके वार्ड के एक व्यक्ति विजय कुमार द्वारा अपना मकान एक व्यक्ति को बेचा गया है जिसकी चाल चलन और आवाजाही से गंगा विहार के लोग भयभीत हैं
कहा गया कि वह व्यक्ति एक विशेष समुदाय (रोहिंग्या) प्रतीत हो रहा है
एसडीएम को दी गई शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को नियमानुसार जांच करते हुए कार्यवाही करने को कहा गया है
प्रार्थना पत्र पर मनीष नेगी ,भगवती प्रसाद भट्ट, प्रेमानंद सेमवाल ,के एस गोसाई, विजय कुमार धीमान, शिवराज , कपिल सिंह, अजय कुमार ,अर्जुन सिंह, मनीष , सरोजिनी देवी ,संजय कुमार, गिरीश, सुशीला देवी ,अमित रतूड़ी ,गौरव सेमवाल, शिवम बडोनी, बीडी घिल्डियाल, मंजू जोशी ,प्रमोद रावत आदि के हस्ताक्षर हैं
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
(3) बंद दरवाजों में कर रहे मंदिर में पूजा
डोईवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद सुन्दर लोधी ने बंदरों से परेशानी का सबब बतलाया है एक वीडियो शेयर करते हुये
उन्होंने लाइव दिखाया कि किस प्रकार बंदरों के द्वारा काटखाने के डर के चलते भक्तजन मंदिर के दरवाजे बंद कर मंदिर में पूजा कर रहे हैं यह मामला प्रेमनगर के शिव मंदिर का है
(4) केंद्रीय मंत्री का जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत
→ दो केंद्रीय मंत्री पहुंचे देहरादून विमानपत्तन
→ स्वागत के बाद सड़क मार्ग से देहरादून रवाना
→ मोदी की वजह से दुनिया में बनी नयी साख
भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार के आज देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया
पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्रीय मंत्रियों को फूलों की माला और बुके देकर स्वागत किया गया
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि आने वाले 2023 के निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भाजपा की सरकार को केंद्र में 9 वर्ष पूरे हो गए हैं जिसके द्वारा किए गए विकास कार्य आज स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहे हैं
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के चलते ही पूरे विश्व में भारत की साख कायम हुई है
इन्होने किया स्वागत
स्वागत करने वालों में भाजपा जिला सह प्रभारी ऋषिकेश नलिनभट्ट, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा,जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, डोईवाला मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता,माजरी मंडल महामंत्री मंगल रौथान, डोईवाला युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन कोठारी, सुबोध नौटियाल,गणेश रावत, प्रेम सिंह, आदेश पंवार तुषार नेगी, सुंदर लोधी, बॉबी शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
(5) महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा
क्या महत्व है वट सावित्री व्रत का
डोईवाला चौक बाजार निवासिनी कीर्ति अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों के अनुसार हमारे देश में हर साल कई त्योहार मनाए जाते हैं इनमें में से एक है वट सावित्री व्रत
सुहागिन महिलाओं के लिए इस त्यौहार का बहुत महत्व है यह पर्व महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा अपने ऐश्वर्या और पुत्र प्राप्ति के लिए करती है मगर यह व्रत वटवृक्ष के बिना अधूरा माना जाता है बरगद के पेड़ की पूजा करने से सभी प्रकार के शारीरिक दोषों का निवारण हो जाता है
स्त्रियां क्यूं रखती हैं यह व्रत
प्रेम नगर बाजार डोईवाला निवासिनी अनिता गुप्ता ने बताया कि वट वृक्ष की पूजा पति और परिवार के स्वास्थ्य,धन,वैभव, सुख समृद्धि एवं दांपत्य जीवन को सुखी बनाने तथा अल्पायु योग को दीर्घायु में बदलने का सुगम साधन है
क्या है पौराणिक कथा
वट सावित्री व्रत सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है वट सावित्री व्रत में सावित्री माता और उनके पति सत्यवान की पूजा की जाती है
इस दिन बरगद की पूजा का विशेष महत्व होता है महिलाएं वट सावित्री पूजा बरगद के पेड़ के नीचे करती हैं
बरगद के पेड़ में त्रिदेव जड़ में ब्रह्मा,तने में विष्णु और शाखाओं में भगवान शिव का वास होता है
पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन माता सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान को छीनकर लेआई थी कहते हैं इस व्रत को जो भी सुहागिन महिला करती है इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है