DehradunUttarakhand

Police Meeting Scrap Dealer : डोईवाला पुलिस की अतिक्रमणकारियों और फेरीवालों को लेकर चेतावनी

Police Meeting Scrap Dealer

डोईवाला कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों और फेरीवालों को कानून के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी गयी है. जिसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी है.

> डोईवाला कोतवाली में आज पुलिस ने आयोजित की गोष्ठी

> कबाड़ी/स्क्रैप का कार्य करने वालों को बताया संबंधित कानून

>संदिग्ध फेरीवाले की डोईवाला पुलिस को दी जाये सूचना

> फेरी करने वालों का नियमानुसार सत्यापन आवश्यक रूप से हो

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज़’
Police Meeting Scrap Dealer

देहरादून :डोईवाला कोतवाली में तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक पुलिस/थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस चंद्रशेखर आर घोड़के ने आज क्षेत्र में कार्य करने वाले कबाड़ी और स्क्रैप वालों की एक गोष्ठी आयोजित की.

जिसमें इन व्यक्तियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है.

गोष्ठी मे उपस्थित कबाड़ी व स्क्रेप का कार्य करने वालों वाले व्यक्तियों को निम्न निर्देश दिए गए:-

01- अपनी-अपनी दुकानों में फेरी का कार्य करने वालों का सत्यापन 5 दिवस में करवाना सुनिश्चित करेंगे.
02- यदि कोई कबाड़/स्क्रेप बेचने वाला व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होता है तो तत्काल उसकी सूचना थाने पर देंगे.
03- अपनी-अपनी दुकानों पर एक रजिस्टर रखेंगे जिसमें फेरी व सामान बेचने वालों का विवरण अंकित करवाएंगे।
04- फेरी करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन निर्धारित तिथि पर नहीं कराते तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
05- यदि कोई व्यक्ति दूसरे क्षेत्र से आकर थाना क्षेत्र में फेरी करता है तो उसकी सूचना थाने पर देंगे।
06- अपनी दुकानों के आसपास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करेंगे, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Police Meeting Scrap Dealer

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!