CrimeDehradunUttarakhand

डोईवाला में सहायक पुलिस अधीक्षक ने बैंक मैनजरों को 9 बिंदुओं पर दिये निर्देश

डोईवाला क्षेत्र में तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक व कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस चंद्रशेखर आर घोड़के ने क्षेत्र के बैंक और वाणिज्य संस्थानों के शाखा प्रबंधकों के साथ गोष्ठी कर समस्याओं,सुझावों पर मंथन के साथ ही कुछ निर्देश जारी किये हैं.

> पुलिस और शाखा प्रबंधकों की हुई गोष्ठी
> सुझावों के साथ समस्याओं पर हुई चर्चा
> सुरक्षा की दृष्टि से 9 निर्देश किये जारी
>सीसीटीवी,एटीएम पर गार्ड आदि बिंदु
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : डोईवाला कोतवाली में आज क्षेत्र में स्थित बैंक और वाणिज्य संस्थानों के शाखा प्रबंधकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक व कोतवाली डोईवाला के प्रभारी,प्रशिक्षु आईपीएस चंद्रशेखर आर घोड़के ने बैंक मैनेजरों के साथ समस्याओं पर मंथन करने के साथ ही कई मुद्दों पर सुझाव प्राप्त किए.

सहायक पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से शाखा प्रबंधकों को नौ बिंदुओं पर निर्देश दिए गए हैं :-

1 – थाना क्षेत्र में स्थित समस्त एटीएम पर गार्ड नियुक्त करेंगे.
2 – सभी बैंकों व एटीएम पर CCTV को सुचारू रखेंगे.
3 – बैंकों पर आने वाले ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था करवाएं.
4 – एटीएम पर पुलिस चैकिंग रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाए.
5 – ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित बैंक से जो सूचना मांगी जाए उसको यथाशीघ्र उपलब्ध करवाया जाये.
6 – एटीएम/बैंक नियुक्त गार्ड का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराएं.
7 – सभी बैंक शाखा व एटीएम पर अग्निशमन उपकरण रखें.
8 – बैंक में अत्यधिक भीड़ होने पर थाने को सूचित करें,जिससे संबंधित बैंक शाखा में सुरक्षा व शांति व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया जा सके.
9 – शाखा प्रबंधकों को उनके शाखा में नियुक्त कर्मचारी व अधिकारी गुणों की सूची मोबाइल नंबर सहित थाने को उपलब्ध कराया जाये.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!