वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : आज डोईवाला रेलवे स्टेशन से गुजर रही एक ट्रेन में तकनीकी खराबी आ जाने से दो घंटे से भी अधिक समय तक डोईवाला-देहरादून रेलवे लाइन पर रेल यातायात बाधित रहा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस 15005 हरिद्वार से निर्धारित समय लगभग 12:05 पर चली।डोईवाला से लगभग 13:30 बजे गुजरते वक़्त इसके इंजन की विद्युत आपूर्ति (Electric Supply) बाधित हो गयी।
जिसकी वजह से यह ट्रेन डोईवाला रेलवे स्टेशन पर ही रुक गयी।
अचानक उत्पन्न इस परिस्थिति को देखते हुये रेलवे प्रशासन के द्वारा हर्रावाला,देहरादून से इसके मैकेनिक डोईवाला बुलाये गये।
जिन्होंने ट्रेन इंजन के फॉल्ट को ढूंढकर इलेक्ट्रिक सप्लाई सुचारु की।
इस दौरान डोईवाला रेलवे स्टेशन पर राप्ती गंगा लगभग 2 घंटे 10 मिनट खड़ी रही।ठीक इसी समय 14114 लिंक एक्सप्रेस को भी हर्रावाला,देहरादून में रोक लिया गया था।








