देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की मौत,एक घायल
Tragic road accident in Dehradun, former student union president dies, one injured

देहरादून,12 अक्टूबर 2025 : देहरादून में बीते रोज 11 अक्टूबर 2025 की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.
इस हादसे में डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के महानगर देहरादून महामंत्री जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह हादसा शिमला बाईपास रोड पर सेंट ज्यूड चौक के पास हुआ,
जब एक अनियंत्रित कार ने सड़क पर खड़े और चल रहे कुछ लोगों को रौंद दिया.
यह घटना शुक्रवार शाम करीब 7:45 बजे की है.
आईएसबीटी पुलिस चौकी पर सूचना मिली कि सेंट ज्यूड चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रही एक निसान माइक्रा (सफेद रंग) कार अनियंत्रित हो गई.
इस कार ने सड़क पर खड़े लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया.
टक्कर इतनी भीषण थी कि सेंट ज्यूड्स स्कूल के पास स्थित श्री गणेश प्रॉपर्टी नाम से कार्यालय चलाने वाले जितेंद्र सिंह बिष्ट इसकी चपेट में आ गए.
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जन्मदिन की खुशियाँ मातम में बदलीं
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के समय जितेंद्र बिष्ट अपने कार्यालय के बाहर मौजूद थे।
शनिवार को उनके दोस्त वासू का जन्मदिन था,
जिसके चलते सभी दोस्त शुक्रवार रात करीब आठ बजे केक काटने के बाद घर जाने के लिए कार्यालय से बाहर आ गए थे।
तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
जितेंद्र बिष्ट कार के नीचे आ गए, जबकि उनके साथी चंद्रबनी निवासी ऋतिक राजपूत भी चपेट में आने से घायल हो गए।
उन्हें तत्काल वेलमेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
टेस्टिंग के लिये निकली कार हुई अनियंत्रित
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दुर्घटनाग्रस्त निसान माइक्रा कार बुड्ढी निवासी मुजम्मिल की है।
खराबी के कारण इसे सेंट ज्यूड चौक के पास वसीम की वर्कशॉप में मरम्मत के लिए रखा गया था।
वर्कशॉप में काम करने वाले अब्बू नाम के व्यक्ति ने वाहन की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद उसकी टेस्टिंग (मेंटेनेंस चेक) के लिए उसे वर्कशॉप से बाहर निकाला था।
वर्कशॉप वापस आते समय, वर्कशॉप से करीब 40 मीटर पहले, कार अनियंत्रित हो गई और उसने पैदल चल रहे और खड़े लोगों को टक्कर मार दी।
घटना के बाद घबराकर चालक अब्बू कार को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।
वर्कशॉप मालिक को हिरासत में लिया
सूचना मिलते ही पटेल नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस ने पाया कि एक्सीडेंटल अवस्था में खड़ी कार को स्थानीय लोगों द्वारा नियंत्रित कर लिया गया था,
जबकि घायल लोगों को अस्पताल भिजवा दिया गया था।
पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इसके अलावा, वर्कशॉप के मालिक वसीम को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
मृतक जितेंद्र सिंह बिष्ट डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके थे।
वह एबीवीपी से वर्ष 2018 में छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे।
उनकी असमय मौत से छात्र और राजनीतिक संगठनों में शोक की लहर है.