Town Vending Committee Doiwala : डोईवाला में जहां-तहां फैली ठेली,रेहड़ी वालों को किया जायेगा नियमित
Town Vending Committee Doiwala
भारत सरकार के अधिनियम और उत्तराखंड सरकार की नियमावली के तहत डोईवाला में इधर-उधर फैली ठेली,रेहड़ी,फड़ वालों को अब नियमित किया जायेगा
इसके लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा कवायद शुरू कर दी गयी है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून :
डोईवाला में बनाया जायेगा वेंडिंग जोन Vending Zone
उत्तराखंड फेरी नियमावली 2016 के अनुपालन में डोईवाला में वेंडिंग जोन बनाये जाने की दिशा में कदम उठाया गया है
सिटी मिशन मैनेजर वरुण मल्होत्रा ने बताया कि वेंडिंग जोन बनाये जाने को लेकर एक Town Vending Committee टाउन वेंडिंग कमिटी बनायी गयी है
जिसमें नगर पालिका परिषद् डोईवाला के अधिशासी अधिकारी इसके अध्यक्ष हैं इनके अलावा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि,तहसील प्रशासन,पुलिस व बैंक के प्रतिनिधि और वेंडर्स शामिल हैं
इनकी एक मीटिंग आयोजित की गयी थी जिसमें कईं मुद्दों पर सहमति बनी है Town Vending Committee Doiwala
लच्छीवाला में बन सकता है Vending Zone वेंडिंग जोन
टाउन वेंडिंग कमिटी के द्वारा डोईवाला के लिये वेंडिंग जोन के लिये जमीन की तलाश की जा रही है फिलहाल लच्छीवाला में भी वेंडिंग जोन बनाये जाने को लेकर नजर डाली गयी है
इस पर कोई भी निर्णय नियमानुसार ही लिया जायेगा
गौरतलब है कि देहरादून में भी इधर-उधर फैली रेहड़ी,पटरी वालों को छह नंबर पुलिया के पास वेंडिंग जोन बनाकर नियमित किया गया है इसी तर्ज पर डोईवाला में भी इन्हें नियमित किया जायेगा Town Vending Committee Doiwala
मूलभूत सुविधाओं का रहेगा ख्याल
कहीं भी वेंडिंग जोन बनाते वक़्त वेंडर्स के लिये पानी,बिजली आपूर्ति,शौचालय और ग्राहकों के लिये पार्किंग आदि सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है
एक बार नियमित कर वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने पर पुलिस द्वारा भी वेंडर्स को परेशान नही किया जाता है
डोईवाला के वेंडर गिरधारी लाल ने बताया कि वह टाउन वेंडिंग कमिटी की मीटिंग अटेंड कर चुके हैं स्थानीय प्रशासन के द्वारा उठाये जा रहे कदम का वह स्वागत करते हैं Town Vending Committee Doiwala