DehradunUttarakhandVideo

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे डोईवाला,वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी को दी श्रद्धांजलि

Chief Minister Dhami reached Doiwala, paid tribute to senior journalist Rakesh Khanduri

देहरादून,28 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : वरिष्ठ पत्रकार एवं अमर उजाला देहरादून के स्टेट ब्यूरो चीफ राकेश खंडूड़ी का आकस्मिक निधन हो गया.

उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित तमाम वरिष्ठ नेता,अधिकारी,पत्रकार अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने डोईवाला स्थित उनके निवास पर पहुंचे.

उनके निधन से पत्रकार जगत और समाज में शोक की लहर है.

Chief Minister Dhami reached Doiwala, paid tribute to senior journalist Rakesh Khanduri

श्रद्धांजलि देने डोईवाला पहुंचे मुख्यमंत्री

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर डोईवाला पहुंचे.

यहां उन्होंने कुड़कावाला मार्ग पर स्थित बद्रीश कॉलोनी स्थित निवास पर पत्रकार राकेश खंडूरी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री ने दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सांत्वना देकर उनका ढांढस बंधाया.

श्री धामी ने ईश्वर से उन्हें सद्गति प्रदान करने की प्रार्थना की.

हार्ट की हुई थी सर्जरी

गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी विगत लगभग डेढ़ माह से हार्ट की तकलीफ से जूझ रहे थे.

जिसके चलते उन्हें एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया था.

जहां कल उनके हार्ट की लगभग साढ़े 3 घंटे सर्जरी चली.

जो सफल रही.

इसके अगले दिन हार्ट अटैक के कारण उनका निधन होना बताया जा रहा है.

उनका अंतिम संस्कार आज हरिद्वार में किया जा रहा है.

तीन भाई और एक बहन.

उनकी उम्र लगभग 54 वर्ष थी.

वह तीन भाई और एक बहन हैं.

उनके बड़े भाई राजेंद्र खंडूरी शिक्षा विभाग में खिर्सू,पौड़ी में कार्यरत हैं.

जबकि छोटे भाई संजय खंडूरी का श्रीनगर में अपना व्यवसाय है.

उनका योगदान समाचारों की निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा और जनहित की पत्रकारिता के लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगा.

उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,मुख्य सचिव आनंद वर्धन के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला,विधायक ऋषिकेश प्रेमचंद अग्रवाल,अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी,सूचना आयुक्त योगेश भट्ट,अपर निदेशक सूचना रवि बिजरानिया,अधिशासी निदेशक चीनी मिल दिनेश प्रताप सिंह,एसडीएम डोईवाला अपर्णा ढौंढियाल,वरिष्ठ पत्रकार अजीत राठी,वरिष्ठ पत्रकार पवन लाल चंद,वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन भट्ट,वरिष्ठ पत्रकार राजेश बहुगुणा,अविकल थपलियाल,पवन नेगी,जिलाध्यक्ष भाजपा राजेंद्र तड़ियाल,ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ‘गिन्नी’,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,भाजपा नेता मनवीर चौहान,नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,ईश्वर चंद अग्रवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा,सभासद गौरव मल्होत्रा,सभासद सुरेंद्र लोधी,कमल गोला,विक्रम नेगी,राजन गोयल,मनमोहन नौटियाल,मनमोहन बहुगुणा,दरपान बोरा,अवतार सिंह,पूर्व सभासद अनिल चौहान,जे पी सकलानी, आदि परिजन,पत्रकार,नेता,सामजिक और स्थानीय लोग उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!