CrimeDehradun

डोईवाला के अठूरवाला स्थित पंचायत घर में लगी आग

Fire broke out in the Panchayat house located at Athoorwala in Doiwala

देहरादून,1 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज रात्रि डोईवाला के वार्ड संख्या आठ में स्थित एक पंचायत घर में आग लगने की घटना सामने आई है

घटना की सूचना पर दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचा है

जिसके द्वारा आग को नियंत्रित किया गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के वार्ड संख्या 8 में एक पंचायत घर स्थित है

इसके समीप ही एक पुराना पंचायत घर स्थित है

आज रात्रि लगभग 7:30 बजे इस पुराने पंचायत घर में आग लग गई

सभासद संदीप नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पंचायत घर में नगर पालिका डोईवाला के द्वारा पहनने के पुराने कपड़ों को इकट्ठा कर रखा गया था

इसी स्थान परआग लग गई

इस घटना की सूचना अग्निशमन दल को दी गई

जिसके बाद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची

जिसके द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!