HaridwarUttarakhand

रुड़की में धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया “ईद-उल-अजहा” का त्यौहार

Festival of "Eid-ul-Azha" celebrated with pomp and ceremony in Roorkee

रुड़की ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नगर और आसपास के क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा का त्यौहार बड़ी धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया गया।

नगर की  ईदगाह, रामपुर ईदगाह और अन्य मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजियों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की

इस दौरान देश-दुनिया में अमन, शांति, भाईचारा और देश-प्रदेश की तरक्की की विशेष दुआएं भी की गईं।

नगर ईदगाह में मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने नमाज अदा कराई और खुतबा बयान में ईद-उल-अजहा, कुर्बानी और हज के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमें पैगंबर हजरत इब्राहिम की सुन्नतों को याद दिलाता है।

उन्होंने हजरत इब्राहिम द्वारा अल्लाह की राह में अपने बेटे की कुर्बानी की घटना का वर्णन करते हुए कहा कि यह अल्लाह के प्रति उनके समर्पण का भाव था।

तभी से दुनिया भर के मुसलमान इस परंपरा को कायम रखते हुए जानवरों की कुर्बानी देते आ रहे हैं।

यह त्यौहार त्याग और बलिदान का प्रतीक है।

मुफ्ती सलीम ने सभी नगरवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस त्यौहार को हम सब प्यार-मोहब्बत और सादगी के साथ मनाएं।

उन्होंने हिंदू भाइयों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ऐसा कोई कार्य न करने का आग्रह किया जिससे उन्हें आहत पहुंचे

उन्होंने कुर्बानी करते समय विशेष सतर्कता बरतने और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर न करने की भी सलाह दी।

सोत मोहल्ला स्थित जामा मस्जिद में कारी मोहम्मद शाबान ने नमाज अदा कराई और मौलाना अरशद कासमी ने खुतबा बयान में ईद-उल-अजहा की विशेषता पर प्रकाश डाला।

उमर बिन खत्ताब में मौलाना मोहम्मद साजिद ने नमाज अदा कराई और मौलाना अजहर उल हक ने खुतबा बयान दिया।

इसके अलावा मौलाना मोहम्मद यूसुफ ने मस्जिद शेख बेंचा और मदरसा इरफान उल उलूम में मौलाना मोहम्मद मूसा ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई और देश में शांति तथा भाईचारे की दुआएं मांगीं।

उन्होंने कहा कि इस त्यौहार पर हमें अपने अंदर छिपी तमाम बुराइयों का त्याग कर इस्लामी सिद्धांतों के अनुसार अपनी जिंदगी बिताने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर शहर काजी शकील अहमद, वक्फ जामा मस्जिद, ईदगाह व कब्रिस्तान प्रबंधक हाजी मोहम्मद मुस्तकीम, हाजी फुरकान अहमद विधायक, समाजसेवी इंजीनियर मुजीब मलिक, डा०नैयर काजमी, हाजी मोहम्मद सलीम खान, हाजी नौशाद अहमद, मोहम्मद मोफीक, प्रधान अब्दुल वहीद, पार्षद मोहसिन अल्वी, रियाज कुरैशी, शेख अहमद जमां, मोहम्मद यासीन महीगीर, अलीम सिद्दीकी, हाजी गुलफाम अहमद, सैयद नफीसुल हसन, मास्टर शमसुद्दीन, डॉक्टर मोहम्मद मतीन, ,हाजी लुकमान कुरैशी,इमरान देशभक्त,हाजी मोहम्मद मुमताज,बाबू अब्दुल कय्यूम,मोहम्मद आलम,जाकिर हुसैन तुर्क,हाजी महबूब कुरैशी व सलमान फरीदी आदि मौजूद रहे,

वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ भाजपा नेता तथा मानव अधिकार संरक्षण ब्यूरो के अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने ईदगाह के बाहर कैंप लगाकर सभी मुस्लिम भाइयों को अपनी शुभकामनाएं दी

उनके द्वारा एक दूसरे से गले मिल उनका मुंह मीठा कराया।

पुलिस,प्रशासन की ओर से ईदगाह तथा नगर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया

एवं रुड़की नगर निगम द्वारा ईदगाह व मस्जिदों के आसपास बेहतर ढंग से सफाई व्यवस्था कराई गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!