देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
The Airport Advisory Committee meeting concluded at Dehradun Airport.

देहरादून : आज देहरादून जॉलीग्रांट विमानपत्तन पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की हवाई अड्डा सलाहकार समिति (AAC) की बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक में देहरादून हवाई अड्डे के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.
बैठक की अध्यक्षता सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की,
सह- अध्यक्षा सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह,
तथा उपाध्यक्ष के रूप में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला उपस्थित रहे।
बैठक के संयोजक एवं विमानपत्तन निदेशक बी. सी. एच. नेगी ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर स्वागत किया.
निम्न बिंदुओं पर हुयी चर्चा
> अंतर्राष्ट्रीय उड़ान संचालन के लिए आवश्यक विमानपत्तन रनवे के 650 मीटर आगे तक विस्तारीकरण हेतु भूमि प्रदान करने एवं संबंधित आधारभूत ढांचे के विकास के संबंध मे
> अंतर्राष्ट्रीय उड़ान प्रचालन प्रारंभ करने हेतु एयरलाइन से समन्वय करने के संबंध में
> देहरादून हवाई अड्डे के संपर्क मार्ग के सौंदर्यीकरण एवं दिशा सूचक प्रदान करने के संबंध में
> विमानपत्तन पर पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित करने के संबंध में
> विमानपत्तन पर उचित यातायात संचालन हेतु ट्रेफिक पुलिस की तैनाती के संबंध में
> केशवपुरी डंपिंग साइट के विस्थापन के संबंध में
इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधाओं, सुरक्षा एवं संरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, हवाई अड्डे के समग्र विकास तथा अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया.
ये रहे उपस्थित
बैठक में यतींद्र कटारिया, उमेश कुमार, डॉ. के. एस. पंवार, शोभित गोयल, मनीष नेगी, विमल कुमार तथा ईश्वर रौथान ने प्रतिभाग किया.
NHAI, नगर पालिका डोईवाला, यूकाडा, MDDA तथा एयरलाइन्स के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया.
सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किए गए, जिन पर आवश्यक एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से नितिन कादियान, संयुक्त महाप्रबंधक, दीपक चमोली, संयुक्त महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.









