DehradunUttarakhand

सिपेट डोईवाला के 3 स्टूडेंट्स का विदेश में प्लेसमेंट

डोईवाला स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विषय में अच्छी खबर है.
संस्थान के तीन छात्रों को विदेश की धरती पर नौकरी मिली है जिस पर संस्थान के निदेशक अभिषेक राजवंश ने हर्ष व्यक्त करते हुये अपनी शुभकामनायें दी है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : जिला देहरादून में डोईवाला स्थित केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (सिपेट) अल्प समय में ही बुलंदियों को छू रहा है.

संस्थान के Three Year Diploma in Plastic Engineering 3 वर्षीय डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डी.पी.टी) के 3 छात्र जिसमे जिला देहरादून के 2 छात्र बॉबी गुनसोला,जोगीवाला, निखिल चौहान, भानियावाला तथा कोटा महादेव पौड़ी गढ़वाल के किशन कुमार ने विदेश में Dubai दुबई स्थित एमिरेट प्रिंटिंग एल.एल.सी कंपनी में रोजगार हासिल कर इतिहास रचा है.

CIPET सिपेट संस्थान के निदेशक अभिषेक राजवंश ने विदेशो में नौकरी करने हेतु चयन किये गए छात्रों को प्लेसमेंट लेटर देते हुए उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी.

संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी बी. के. सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान क्लासेस ऑनलाइन चलाई गईं और संस्थान एकदम नया था। ऐसे में छात्रों ने पढाई करते हुए यह मुकाम हासिल किया है.

छात्रों ने बताया कि सिपेट में थ्योरी के साथ प्रायोगिक ज्ञान ज्यादा दिया जाता है जिससे पढाई के साथ साथ उन्हें इंडस्ट्रियल कल्चर से रूबरू होकर अपने कॅरिअर को बनाने में सफलता मिली है.

सिपेट में पढ़ने वाले सभी छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. अपनी इस उपलब्धि का श्रेय छात्रों ने सिपेट संस्थान एवं अपने माता पिता को दिया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!