देहरादून में बच्ची को 2 व्यक्तियों द्वारा कार में खींचकर अपहरण के मामले में ये “सच” आया सामने
This "truth" came out in the case of kidnapping of a girl by dragging her in a car by two persons in Dehradun.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक बच्ची को दो व्यक्तियों के द्वारा जबरन अपनी कार में खींचकर अपहरण करने का मामला सामने आया था
जिसे लेकर तमाम अनर्गल चर्चायें होती रही
देहरादून पुलिस इस मामले की तह तक पहुंची है
देहरादून पुलिस ने मामले का खुलासा किया है
बच्ची के किडनैप होने की सूचना
कल यानि 15 अप्रैल 2024 को देहरादून के पटेलनगर थाने के अंतर्गत एक सूचना पुलिस को मिली
जिसमें बताया गया कि चमन विहार इलाके में एक बच्ची के अपहरण का प्रयास किया गया है
सूचना को गंभीरता से लेते हुये सर्किल ऑफिसर (सीओ) और इंस्पेक्टर पटेलनगर मौके पर पहुंचे
क्या बताया बच्ची ने ?
घटना के सम्बंध में नाबालिक युवती से जानकारी करने पर उसने बताया
कि शाम करीब 07 बजे टयूशन से घर आते समय कार सवार 02 व्यक्तियों ने उसे खींचकर जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया
जहां मौका देखकर वह किसी तरह कार से बाहर निकलकर भागने में सफल रही।
पुलिस जांच में नही हुई पुष्टि
एसएसपी देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई
पुलिस की प्रारम्भिक जांच में ऐसी किसी घटना के होने की पुष्टि नही हो पायी
किन्तु मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा युवती के बताये अनुसार घटनास्थल व अन्य मार्गो के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये,
किन्तु किसी भी सीसीटीवी फुटेज में ऐसी किसी घटना का होना नही पाया गया
तो बच्ची ने ये बताया सच
देहरादून पुलिस के द्वारा नाबालिग युवती की काउंसलिंग की गई
तो उसके द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में ओलम्पस हाईस्कूल में पढ़ती थी,
परन्तु इस वर्ष उसके परिजनो द्वारा उसका दाखिला मांउट लिट्रा जी स्कूल में कराया गया।
दिनांक 15-04-2024 को वह पहली बार उक्त स्कूल में गई थी,
परन्तु कोई नया मित्र न होने के कारण उसका स्कूल में मन नही लगा
तथा अपने पुराने स्कूल में दोबारा दाखिले के लिये उसने अपने परिजनो को स्कूल के पास टयूशन से आते समय 02 व्यक्तियों द्वारा कार से उसका अपहरण करने तथा मौका पाकर भाग जाने की झूठी सूचना दी गई थी।