DehradunUttarakhand

डोईवाला डिग्री कॉलेज का यह स्टूडेंट बना “यूनिवर्सिटी टॉपर”,राज्यपाल ने दिया “गोल्ड मेडल”

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला राजकीय महाविद्यालय के छात्र विवेक थापा ने यूनिवर्सिटी टॉप की है

उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज प्राचार्य,शिक्षक और उनके परिजन गर्व महसूस कर रहे हैं

कौन है विवेक थापा ?

विवेक थापा डोईवाला के लच्छीवाला में रहते हैं

वह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम सिंह ( पम्मीराज ‘पम्मी’ ) के पुत्र हैं

वह इससे पूर्व वर्ष 2023 में डोईवाला कॉलेज के टॉपर रहे हैं

राज्यपाल ने किया गोल्ड मेडल से सम्मानित

शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र विवेक थापा को विश्वविधालय स्तर पर सर्वोच्च अंक लाने के लिए सम्मानित किया गया है

आज श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया गया है

शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र को राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है.

विवेक सिंह थापा ने मास्टर ऑफ़ आर्ट (M.A.) जियोग्राफी में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त किये हैं

आगे क्या करना चाहते हैं विवेक ?

यूके तेज से बात करते हुए विवेक ने बताया कि वह रिसर्च के प्रति अपनी रूचि रखते हैं

वह अभी कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं

लेकिन वह इसके साथ ही पीएचडी करना चाहते हैं

शानदार उपलब्धि पर ‘बधाई’

विवेक सिंह थापा की इस उपलब्धि पर लोग लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं

बधाई देने वालों में इंटरनेशनल खिलाड़ी रहे अरुण सूद,पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी,पूर्व प्रधान गीता सावन,विनय सावन,लच्छेश्वर महादेव मंदिर समिति के अशोक कुमार पोरेल,विनय कंडवाल, मनीष धीमान ,पूनम तोमर ,हरविंदर सिंह हंसी,मनमोहन नौटियाल,विक्रम नेगी,राममूर्ति ताई,राज्य किसान पूर्व सैनिक एकता मंच के महामंत्री दरपान बोरा,निवर्तमान सभासद संदीप नेगी,रामेश्वर लोधी,प्रदीप नेगी,ईश्वर सिंह रौथाण,हिमांशु राणा,मंदीप बजाज,पंकज शर्मा,सोनू गोयल,सुशील जायसवाल,अजय गुप्ता,सचिन मेहता प्रमुख हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!