
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : समय के साथ बढ़ते जनसंख्या दबाव और बेहतर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर
पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर नए पुलिस थाना और पुलिस चौकी खोलने को लेकर विचार मंथन, प्रस्ताव किए जाते रहे हैं
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देहरादून जिले में चार नए पुलिस थाने और 17 पुलिस चौकिया को बनाए जाने का प्रस्ताव है
फिलहाल हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि डोईवाला क्षेत्र के आसपास कौन सा नया थाना और पुलिस चौकी बनाया जाना प्रस्तावित है
जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले में जिन नए पुलिस थानों का बनाया जाना प्रस्तावित है
उनमें से एक है बालावाला थाना
वर्तमान में बालावाला एक पुलिस चौकी है जो रायपुर थाने के अंतर्गत है
वर्तमान में
(1) डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत हर्रावाला पुलिस चौकी,
(2)रायपुर थाने के अंतर्गत बालावाला चौकी और
(3) नेहरू कॉलोनी थाने का कुछ भाग मिलाकर
एक नया बालवाला थाना बनाया जाना प्रस्तावित है
इसके अलावा रानीपोखरी थाना के अंतर्गत एक पुलिस चौकी थानों में बनाए जाने प्रस्तावित है
रायवाला थाना के अंतर्गत एक पुलिस चौकी छिद्दरवाला में बनाई जानी प्रस्तावित है
फिलहाल यह प्रस्तावित हैं जिन्हें पुलिस मुख्यालय के द्वारा हरी झंडी यानि अनुमति मिलने का इन्तजार है