
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज मसूरी में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार दुर्घटना मसूरी के शनिचर बैंड हाथी पांव रोड पर हुई है
यहां पर एक कार संख्या HR 42F 2676 लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी
इस कार में 03 लोग सवार थे
दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस,फायर ब्रिगेड,एसडीआरएफ कल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा
खाई से निकलकर शवों को 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी भिजवाया गया
उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
शवो के शिनाख्त के पश्चात पंचायत नामा की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नाम पता मृतक :-
1- विकास त्यागी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 268 बरी गन्नौर सोनीपत हरियाणा, उम्र 44 वर्ष
2- राजपाल पुत्र दीपचंद निवासी साहपुर तहसील गन्नौर सोनीपत, उम्र 50 वर्ष
3- ओम प्रकाश उर्फ बबलू पुत्र लीलू निवासी गन्नौर नियर स्टेडियम सोनीपत, हरियाणा, उम्र 45 वर्ष