उत्तराखंड की इन 13 महिलाओं को मिलेगा “तीलू रौतेली पुरूस्कार”
These 13 women of Uttarakhand will get "Teelu Rauteli Award"

देहरादून,2 सितम्बर 2025 : उत्तराखंड के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2025 के “तीलू रौतेली पुरूस्कार” “Teelu Rauteli Award” के लिए चयनित महिलाओं के नाम की घोषणा कर दी गयी है.
विभाग के द्वारा यह पुरूस्कार आगामी 4 सितम्बर 2025 को प्रदान किये जायेंगें.
13 women of Uttarakhand will get “Teelu Rauteli Award”
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री (Minister of Women Empowerment and Child Development) रेखा आर्या ने इस बारे में जानकारी प्रदान की है.
बताया कि तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए इस साल प्रदेश भर से कुल मिलाकर 13 महिलाओं का चयन किया गया है.
इसके अलावा 33 महिलाओं को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पुरस्कार दिया जाएगा
देहरादून के सर्वे चौक पर स्थित आईआरडीटी सभागार (IRDT Auditorium) में 4 सितम्बर को यह आयोजन किया जायेगा.
मंत्री रेखा आर्या (Cabinet Minister Rekha Arya ) ने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) के लिये मजबूत कदम उठाये गये हैं.
जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वो महिलाओं को सशक्त करने के लिये जरुरी कदम उठाये.
और सरकार इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभा रही है.
13 women of Uttarakhand will get “Teelu Rauteli Award”
इन महिलाओं को मिलेगा पुरूस्कार
क . सामाजिक क्षेत्र (Social sphere)
1-मीता उपाध्याय (अल्मोड़ा): सामाजिक कार्यों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए
2-रोशमा देवी (पौड़ी गढ़वाल): समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका के लिए
3-रेखा भट्ट (पिथौरागढ़): सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए
4-विजयलक्ष्मी जोशी (उत्तरकाशी): समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण के लिए
ख . खेल क्षेत्र (Sports Area)
5-अलिशा मनराल (बागेश्वर): खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए
6-अनामिका बिष्ट (चम्पावत): खेल में उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए
7-शिवानी गुप्ता (देहरादून): खेल और समाज सेवा दोनों क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए
8-रूमा देवी (हरिद्वार): खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए
9-नैना अधिकारी (नैनीताल): खेल के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए
10-साक्षी चौहान (टिहरी गढ़वाल): खेल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए
11-रेखा मेहता (ऊधमसिंह नगर): खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए
ग . साहित्य एवं लोक गायन (Literature and folk singing)
12-सुरभि खनेड़ा (चमोली): साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए
13-नेगी करासी (रुद्रप्रयाग): लोक गायन में अपनी कला को बढ़ावा देने के लिए