डोईवाला के खत्ता में गुलदार के पैरों के निशान मिलने से हड़कंप
डोईवाला के खत्ता क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी से दहशत है वार्ड 14 में गुलदार के पदचिह्न मिले और सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है उनका मानना है कि गुलदार घायल हो सकता है जन सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण दोनों पर ध्यान देने का अनुरोध किया गया है

- खत्ता में गुलदार के पुष्टि किए गए पदचिह्न मिले
- सीसीटीवी में दिखा गुलदार, बढ़ाई लोगों की चिंता
- जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
- घायल होने की आशंका, लोगों में फैला भय
- सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण पर जोर देने की अपील
देहरादून,21 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के वार्ड संख्या 14, खत्ता क्षेत्र में एक गुलदार की उपस्थिति ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बना दिया है.
इस मामले में खत्ता क्षेत्र में गुलदार के पैरों के निशान Footprint of Leopard मिलने से स्थानीय जनता की चिंता और बढ़ गयी है.
इसी संबंध में, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आज वन क्षेत्र अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर इस गंभीर मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
क्या है पूरा मामला ?
वार्ड संख्या 14 के सभासद प्रतिनिधि अमित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों इंडेन गैस गोदाम की ओर जाने वाले मार्ग से कुछ ही दूरी पर, मुख्य मार्ग खत्ता के नजदीक रात्रि के समय एक गुलदार को देखा गया था.
इस घटना की पुष्टि एक व्यक्ति के घर के सीसीटीवी फुटेज से भी हुई है, जिसमें गुलदार स्पष्ट रूप से चहलकदमी करते दिख रहा है.
श्री सैनी ने यह भी बताया कि वार्ड संख्या 14 के कुछ स्थानों पर गुलदार के पंजों के निशान भी पाए गए हैं.
उन्होंने मौके पर पदचिन्हों की लंबाई मापने के उद्देश्य से पदचिन्ह के नजदीक एक पेन रखकर फोटो लिए.
जिससे उसकी लंबाई का अनुमान लगाया जा सके.
जब इन निशानों की तस्वीरें वन रेंज ऑफिसर मेधावी कीर्ति को दिखाई गईं, तो उन्होंने भी इन्हें गुलदार के पदचिह्न होने की पुष्टि की.
गुलदार के घायल होने की आशंका
जनप्रतिनिधियों ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की है कि गुलदार की एक छोटे से क्षेत्र में लगातार चहलकदमी इस बात का संकेत हो सकती है कि गुलदार घायल हो सकता है.
गुलदार की इस निरंतर उपस्थिति ने आम जनता में खासा भय पैदा कर दिया है.
वन विभाग से अपील
आज सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, सभासद प्रतिनिधि अमित सैनी, सभासद गौरव मल्होत्रा, परमजीत और अन्य की उपस्थिति रही.
इन सभी ने फॉरेस्ट रेंजर से अनुरोध किया है कि क्षेत्र में गुलदार की उपस्थिति को लेकर आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग नियमानुसार आवश्यक कदम उठाए.
साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया कि वन्यजीव होने के नाते इस गुलदार की सुरक्षा के लिए भी उचित उपाय किए जाएं.