
देहरादून,8 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने बिना अनुमति देर रात पार्टी करने के आरोप में कार्रवाई की है इस मामले में 11 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है.
इसके साथ ही बिना अनुमति देर रात पार्टी को लेकर संबंधितों को हिदायत दी है.
कब और कहां का मामला है ?
यह मामला देहरादून के साईं मंदिर के निकट स्थित एक होम स्टे का है.
बीती रात यानि 7 सितम्बर 2025 को इस होम स्टे में देर रात बिना अनुमति पार्टी हो रही थी.
सूचना मिलते पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर (Police Circle Officer,City) के नेतृत्व में एएनटीएफ (Anti Narcotics Task Force) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
पुलिस एक्ट में हुआ 11 व्यक्तियों का चालान
पुलिस टीम ने पाया कि वहां एक जन्मदिन की पार्टी चल रही थी.
मादक पदार्थों के सेवन की संभावना को देखते हुए, पुलिस ने पार्टी में शामिल 11 लोगों का मेडिकल टेस्ट कराया.
हालांकि, प्राथमिक जांच में किसी भी तरह के मादक पदार्थ के सेवन की पुष्टि नहीं हुई.
लेकिन, पुलिस ने बिना अनुमति के देर रात तक पार्टी आयोजित करने के आरोप में उन 11 लोगों पर पुलिस एक्ट के तहत चालान किया.
बिना परमिशन देर रात पार्टी पर हिदायत
देहरादून पुलिस ने शहर के सभी होम स्टे,गेस्ट हाउस, क्लब और अन्य प्रतिष्ठानों के मालिकों को साफ-साफ हिदायत दी है.
कहा गया कि अगर वे बिना इजाजत देर रात तक कोई भी पार्टी या कार्यक्रम आयोजित करते हैं,
तो उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.