
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग स्थित एक साइकिल स्टोर में चोरी की गयी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला की ऋषिकेश रोड पर एक न्यू मार्किट स्थित है
जिसमें व्यापारी और पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा मंदीप बजाज की एक दूकान है
यह दूकान संजय साइकिल स्टोर के नाम से है
मंदीप बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 तारीख की रात्रि में उनकी दुकान में एक चोर ने ताला तोड़ते हुए प्रवेश किया
इस चोर ने दुकान के गल्ले को तोड़ते हुए उसके भीतर रखी लगभग ₹800 की रेजगारी चोरी कर ली है
मंदीप बजाज द्वारा इस संदर्भ में कोतवाली प्रभारी डोईवाला से मुलाकात करते हुए लिखित तहरीर दी गई है
इस तहरीर पर न्यू मार्केट के अन्य दुकानदारों के साथ ही डोईवाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश और प्रमुख व्यापारी ईश्वर चंद्र अग्रवाल के हस्ताक्षर भी हैं
जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा जल्द ही घटना का आश्वासन दिया गया है