
डोईवाला के अठूरवाला स्थित एक घर में चोरी का मामला सामने आया है खाली घर देख चोरों ने नगदी और जेवरों पर हाथ साफ किया है
* अठूरवाला के बागी स्थित एक घर में हुई है चोरी
* भगवान की कथा श्रवण के लिए गांव गये थे घरवाले
* खाली घर का मौका देख चोरों ने किया माल साफ़
* लगभग 6 तोला सोने के जेवर इत्यादि चोरी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
कथा में सम्मिलित होने गए थे गांव
डोईवाला के अठूरवाला में रहने वाले दीपक सिंह पुंडीर अपने परिवार में भगवान की कथा का श्रवण करने के लिए नरेंद्र नगर स्थित अपने गांव में गए थे
वह 16 जनवरी,इतवार को अपने गांव रवाना हुए.
जब वह 18 जनवरी, मंगलवार की रात अपने घर पहुंचे तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था.
जैसे ही वह ताला खोलकर घर में दाखिल हुए तो वह हक्के बक्के रह गए. अंदर के दोनों कमरों के ताले टूटे हुए थे उनके कमरे में जहां तहां सामान बिखरा हुआ था.
घर की अलमारी का ताला टूटा हुआ था अलमारी के भीतर का लॉकर भी चोरों ने तोड़ दिया था
नगदी और जेवर हो गये चोरी
अठूरवाला के दो नंबर चौक के बागी क्षेत्र में दीपक सिंह पुंडीर का घर है वह स्वयं हिमालयन हॉस्पिटल में जॉब करते हैं.
दीपक सिंह पुंडीर के द्वारा घर में चोरी की वारदात की पुलिस में लिखित तहरीर दी है.