
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : बीती रात डोईवाला के एक घर में चोरों ने
घुसकर सोने के जेवरात आदि की चोरी कर ली है।
घटना की सूचना पाकर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंच गयी
और चोरी की वारदात की जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है।
आप वीडियो देखें :—
डोईवाला के मिस्सरवाला वार्ड-1 में बीती रात
अमित बिष्ट के घर में चोर घुस आये।
अमित बिष्ट ऊपर के कमरे में सोये हुए थे
जबकि चोरो ने नीचे के कमरे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया।
“यूके तेज” से बातचीत करते हुए अमित बिष्ट ने बताया
कि,”सुबह जब मैं सोकर उठा तो देखा कमरे का ताला टूटा हुआ था
अंदर का सारा सामान जहां-तहां बिखरा हुआ था।
जब मैंने पूजा-घर देखा तो भगवान
को अर्पित रुपये के डिब्बे से पैसे गायब थे।
इसके बाद मैंने देखा की अलमारी का ताला टूटा हुआ है
और इसके लॉकर को तोड़कर चोर मेरी पत्नी की शादी के
सोने के जेवर सोने की नाक की नथ,गले का हार आदि चोरी कर ले गये हैं।
अभी कैश कितना चोरी हुआ है इसका अंदाजा नही है
लेकिन ये चोरी 2 लाख से अधिक रुपियों की है।”
चोरी की सूचना पाकर डोईवाला कोतवाली से
पुलिस मौके पर पहुंची है और चोरी के हर पहलू की
जांच-पड़ताल में जुट गयी है।
अमित बिष्ट एक योगा टीचर हैं।