दून पब्लिक स्कूल भानियावाला में दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह-2025 हर्षोल्लास के साथ संपन्न
The two-day annual sports meet-2025 at Doon Public School, Bhaniyawala, concluded with great enthusiasm.

The two-day annual sports meet-2025 at Doon Public School, Bhaniyawala, concluded with great enthusiasm.
देहरादून,31 दिसंबर 2025 : डोईवाला के भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव-2025 का आयोजन किया गया.
जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह,अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य सचिव सोहन लाल रतूड़ी एवं निदेशक विनय रतूड़ी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
खेल महोत्सव के तहत स्कूल के हाउस प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई,
जिसमें विभिन्न हाउसों के विद्यार्थियों ने दौड़, कूद, रस्साकसी, एवं मार्च पास्ट ड्रील प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
दिनभर चले मुकाबले में छात्रों का उत्साह और प्रतिस्पर्धा भावना देखते ही बन रही थी।
कॉम्पीटीशन के दौरान अभिभावकों की भागीदारी ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
आयोजन में अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर, फादर्स रेस सहित कई मनोरंजन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई
जिनमें उन्होंने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
खेल महोत्सव के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रनबीर सिंह नेगी एवं सचिव सोमिल रतूड़ी ने अपना प्रेरणादायी संबोधन दिया
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजशेखर मिश्रा, सुबेदार मेजर(से•नि•)जे पी सकलानी और इंदू सोलंकी की विशेष भूमिका रही
पूरे खेल महोत्सव में खेल विभाग के अध्यक्ष सुबेदार मेजर (से•नि•) थमन थापा ने अपने अनुभव और उर्जावान आवाज से खेलभावना का संचार किया
विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भी आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाई।
प्रतियोगिता के समापन पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले हाउस को भव्य ट्राफी प्रदान की गई।
वर्ष 2025 के विजेता रही “अरावली हाउस “ उपविजेता “हिमालय हाउस” एवं तृतीय स्थान पर “शिवालिक हाउस “ रही।
वहीं मार्च पास्ट ड्रील में प्रथम स्थान अरावली हाउस, द्वितीय स्थान नीलगिरी हाउस एवं तृतीय स्थान पर हिमालय हाउस रही।
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।









