डोईवाला में नवनिर्मित “मोक्ष धाम” कल होगा सेवा समिति को हस्तांतरित
The newly constructed "Moksha Dham" in Doiwala will be handed over to the Seva Samiti tomorrow
देहरादून,16 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा नवनिर्मित मोक्ष धाम का संचालन मोक्ष धाम सेवा समिति को सौंपा जाएगा।
डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि
इस संबंध में कल, 17 दिसंबर 2024 को सुबह 10:30 बजे नगर पालिका परिषद डोईवाला के प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बृजभूषण गैरोला करेंगे,
जबकि मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए बना मोक्ष धाम:
नवनिर्मित मोक्ष धाम में जन भावनाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
यहां पार्थिव शरीर को मां गंगा की मूर्ति के समक्ष गंगाजल से स्नान कराने की सुविधा होगी।
इसके अलावा, अंतिम संस्कार के लिए चार अंत्येष्टि प्लेटफार्म एवं शेड, प्रतीक्षालय, शौचालय एवं मूत्रालय,आंतरिक फुटपाथ,केयरटेकर रूम,लकड़ी का गोदाम,पीपल वृक्ष के चारों ओर चबूतरा निर्माण, पेयजल आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
मोक्ष धाम सेवा समिति का गठन:
मोक्ष धाम सेवा समिति के अध्यक्ष के रूप में डोईवाला के प्रमुख व्यापारी ईश्वर चंद्र अग्रवाल को चुना गया है।
मोक्ष धाम का संचालन अब इसी समिति के द्वारा किया जाएगा।