
The identity of the body found near the Lachhiwala flyover in Doiwala has been revealed, and the murder suspect has been arrested.
देहरादून,27 दिसंबर 2025 : डोईवाला पुलिस ने लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास फेंकी गयी लाश का खुलासा कर दिया है.
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डोईवाला पुलिस का कहना है कि एक मामूली विवाद में यह हत्या कर दी गयी थी.
कब और कहां मिली थी लाश ?
गौरतलब है कि दिनांक 24 दिसंबर 2025 की देर शाम डोईवाला के लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास एक लाश बरामद की गयी थी.
यह लाश डोईवाला से देहरादून जाते हुए फ्लाईओवर के बांयी ओर की तरफ मिली थी.
बांयी और के रास्ते से कच्चे स्थान पर एक व्यक्ति मुंह के बल गिरा हुआ था.
जिसके सिर पर चोट के निशान थे.
पुलिस का तत्काल एक्शन
सूचना मिलने पर डोईवाला पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची.
मृतक को एक वाहन से सरकारी हॉस्पिटल लाया गया.
जहां डॉक्टर ने उसे अधिकारिक तौर पर मृत घोषित कर दिया.
मृतक ने स्पोर्ट्स शूज़,जीन्स,और जैकेट पहनी हुई थी.
पुलिस द्वारा जानकारी करने पर मृतक की पहचान देहरादून निवासी दीपक के रूप में हुई थी.
पत्नी ने दी पुलिस को तहरीर
हत्या के अगले दिन यानि 25 दिसंबर 2025 को मृतक की पत्नी ज्योति ने इस मामले में एक तहरीर दी.
जिसके आधार पर डोईवाला कोतवाली में एक FIR दर्ज की गयी.
ज्योति ने बताया कि वह देहरादून के रायपुर अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड़,ऋषिनगर की रहने वाली है.
24.12.2025 को जॉनी नाम का व्यक्ति उसके पति दीपक उर्फ़ दिप्पू को अपने साथ ले गया था.
जॉनी देहरादून के डालनवाला अंतर्गत खटीक मोहल्ला,करनपुर का रहने वाला है.
ज्योति ने आरोप लगाया कि जॉनी के द्वारा उसके पति की रंजिशन हत्या की गयी है.
ज्योति ने FIR में बताया कि जॉनी उसके पति को लगभग एक माह से फोन करके धमकी देकर परेशान कर रहा था.
जॉनी कह रहा था कि “तू मेरे साथ ऑटो चला नही तो तूझे जान से मार दूंगा
और तेरा ऑटो नही चलने दूंगा”
ज्योति ने एक मोबाइल नंबर का उल्लेख करते हुए बताया कि उस नंबर से एक फ़ोन कर उसके पति को घर से बुलाया गया.
जिसके बाद शाम को उसके पति की लाश पुलिस द्वारा बरामद की गयी.
डोईवाला कोतवाली पर एक केस नंबर 333/2025 दर्ज किया गया.
यह केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत दर्ज किया गया.
दो हत्या आरोपी हुये गिरफ्तार
इस सूचना के आधार पर डोईवाला पुलिस ने थानों रोड़,कोठारी मोहल्ला के पास जॉलीग्रांट डोईवाला से हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस घटना में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा यू0के0-07-टीई-3163 को बरामद किया है.
जिसे सीज कर दिया गया है.
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
01- भुवनेश चन्द्र उर्फ जॉनी पुत्र श्री महेश चन्द्र
निवासी सिमेन्ट रोड नदी रिस्पना ब्लॉक 2 कोतवाली डालनवाला
देहरादून
उम्र 33 वर्ष
02- नाथीराम पुत्र श्री रामचन्द्र
निवासी गुरूद्वारा के पास संजय कॉलोनी
कोतवाली पटेलनगर दे
हरादून
उम्र 54 वर्ष
घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा संख्या: यू0के0-07-टीई-3163 को सीज किया गया।
पुलिस टीम:
01- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा कोतवाली डोईवाला
02- व0उ0नि0 विनोद सिह राणा
03- उ0नि0 नवीन डंगवाल चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट
04- उ0नि0 राजनारायण व्यास
05- अ0उ0नि0 प्रेम सिंह बिष्ट
06- कानि0 विपिन कुमार
07- कानि0 रविन्द्र पाल
08- कानि0 सत्यवीर सिंह









