स्व. अंकिता भंडारी के नाम पर होगा “राजकीय नर्सिंग कॉलेज” का नाम
The "Government Nursing College" will be named after the late Ankita Bhandari.
देहरादून,8 जनवरी 2026 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) पौड़ी का नाम परिवर्तित करते हुए ‘स्व. अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) पौड़ी‘ किया गया है।
इस संबंध में चिकित्सा सवास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के द्वारा गुरुवार को कार्यालय ज्ञाप जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते रोज स्व. अंकिता के माता-पिता से भेंट की थी
मुख्यमंत्री धामी ने दोहराया था कि था सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने स्व. अंकिता भंडारी के माता-पिता के द्वारा प्रस्तुत मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है
मुख्यमंत्री ने विधि-सम्मत, निष्पक्ष एवं त्वरित कार्यवाही की बात कही है
उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।







