डोईवाला एंटी ड्रग टास्क फाॅर्स ने कुड़कावाला में किया जनता को जागरूक

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिये
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : 26 जून को “अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस” के अवसर पर डोईवाला पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुड़कावाला बस्ती में जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया।
शहीद दुर्गामल्ल डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से ड्रग्स और नशे के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया है।

आज एंटी ड्रग टास्क फाॅर्स,डोईवाला के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह रावत ने बताया
कि,”22 से 28 जून तक उत्तराखंड पुलिस के द्वारा “ड्रग्स जागरूकता दिवस” को पुरे प्रदेश में मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक द्वारा “लक्ष्य नशामुक्त उत्तराखंड” मोबाइल एप्प को लॉन्च किया गया है।
इस एप्प पर कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान गुप्त रखते हुए ड्रग्स संबंधी गतिविधियों की फोटो और वीडियो सहित जानकारी एंटी ड्रग्स टास्क फाॅर्स को भेज सकते हैं।
इमाम जब्बार अली ने कहा कि,”ड्रग्स और नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत अपने घर और बच्चों से करें तो पूरा समाज एक क्रन्तिकारी परिवर्तन ला सकता है।
एंटी ड्रग टास्क फाॅर्स के सदस्य शशिकांत ने डोईवाला डिग्री कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ.एस. के. कुड़ियाल का ऑनलाइन एंटी ड्रग पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया।
सभासद कादिर अली,समाजसेवी नागेंद्र “नागी”,भारत भूषण ‘पेले’ ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर टास्क फाॅर्स सदस्य कांस्टेबल अमित राणा,अभिषेक लोधी,
सुमित लोधी,मनुव्वर अली,खुशनसीब,साजिदा,इरम परवीन सहित
स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।