DehradunUttarakhand

जल्द शुरू होने जा रहा है उत्तराखंड के चीनी मिलों का पेराई सत्र

The crushing season of sugar mills in Uttarakhand is going to start soon.

देहरादून,26 अक्टूबर 2025 : उत्तराखंड के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हाल ही में प्रदेश की चीनी मीलों के आगामी पेराई सत्र को लेकर एक बैठक ली जिसमें विभागीय अधिकारी भी सम्मिलित रहे.

बीती 24 अक्टूबर को यह बैठक सचिवालय परिसर स्थित एफ०आर०डी०सी० सभागार में की गयी.

जिसमें अपर सचिव / प्रबन्ध निदेशक (गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग) प्रकाश चन्द्र दुम्का, आयुक्त (गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग) त्रिलोक सिंह मार्तोलिया, महाप्रबन्धक (उत्तराखण्ड शुगर्स) एवं समस्त चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धक / अधिशासी निदेशक व समस्त विभागाध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग किया गया,

बैठक में मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा चीनी मिलों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये

चीनी मिलों के आगामी पेराई सत्र 2025-26 के शुभारम्भ के लिए दिनांक-31.10.2025 तक मरम्मत व रख-रखाव कार्य पूर्ण किया जाये

नवम्बर, 2025 के प्रथम सप्ताह में नादेही एवं बाजपुर चीनी मिल एवं

किच्छा एवं डोईवाला चीनी मिल का शुभारम्भ द्वितीय से तृतीय सप्ताह में सुनिश्चित किया जाय।

चीनी मिलों को आगामी पेराई सत्र 2025-26 में दिए गए लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य-योजना तैयार कर ली जाय।

चीनी मिलों की क्षमता के अनुसार गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाय।

चीनी मिलों का मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य इस प्रकार किया जाय कि आगामी पेराई सत्र 2025-26 के दौरान तकनीकी/नो-केन बन्दियों का सामना न करना पड़े

गतवर्ष 2024-25 के सापेक्ष इस पेराई सत्र 2025-26 में कम से कम 65 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान चीनी मिलों द्वारा अपने संसाधनों से किया जाय, जिससे राज्य सरकार पर गन्ना मूल्य भुगतान की निर्भरता में कमी लायी जा सके।

चीनी मिलों में कृषकों के रहने, शौचालय, पेयजल एवं पंचर बनाने वाले आदि हेतु पूर्व में की गयी व्यवस्था अनिवार्य रूप से चीनी मिलों द्वारा समीक्षा कर ली जाय।

कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु गोष्ठियों आयोजित की जाय।

प्रदेश में संचालित कोल्हू के संबंध में एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!