“पुराना हरिद्वार बायपास” नाम की खत्ता सड़क चौड़ीकरण को सभासद ने DM को दिया ज्ञापन
The councilor submitted a memorandum to the District Magistrate regarding the widening of the landfill road named "Old Haridwar Bypass".
देहरादून,4 जनवरी,2025 : डोईवाला की “पुराने हरिद्वार बायपास” के नाम से पहचाने जाने वाली खत्ता सड़क के चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय सभासद ने देहरादून जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है.
गौरतलब है कि डोईवाला की चीनी मिल सड़क को जोड़ने वाली खत्ता सड़क “पुराने हरिद्वार बायपास” के रूप में जानी जाती है.
इस मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर वार्ड संख्या 14 खत्ता की सभासद सुशीला सैनी ने देहरादून के डीएम को एक ज्ञापन दिया है.
सभासद ने मांग की है कि खत्ता मार्ग क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण मार्ग है.
जो डोईवाला के कईं गांवों के निवासियों के द्वारा प्रतिदिन आवाजाही के लिये उपयोग में लाया जाता है.
वर्तमान समय में यातायात के दबाव और बढ़ती जनसँख्या के मद्देनजर इस मार्ग के चौड़ीकरण की आवश्यकता है.
श्रीमती सैनी ने आवश्यकता को बतलाते हुए कहा कि मार्ग अपेक्षाकृत कम चौड़ा होने के कारण आये दिन दुर्घटना का सबब बन रहा है.
विशेषकर बरसात के मौसम में इस मार्ग की हालत अत्यधिक खराब हो जाती है.
इसलिए जनहित में इस मार्ग के चौड़ीकरण की आवश्यकता है.
ज्ञापन पर संदीप,निशांत,सत्यपाल,रवि,नितिन ,राहुल,रमेश,रोहित ,राकेश,गोविन्द,अर्जुन,अवधेश,सोनू,चरणजीत सिंह,बाबूलाल,सुमित,पारस,हर्ष,नितिन,काका,विनोद,निखिल, आकाश पाल,हरविंदर सिंह,मुकेश कुमार,बिट्टू,शक्ति सिंह,सोहन सिंह,पंकज थापा,बलवंत सिंह, विशाल वर्मा,अमित शर्मा आदि के हस्ताक्षर थे.









