
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : डोईवाला के सुनारगांव में एक महिला की हत्या कर दी गयी है।
सूचना पर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।
प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार डोईवाला के
सुनारगांव में रहने वाली एक महिला पुत्तल घोष
उम्र लगभग 65 वर्ष की हत्या कर दी गयी है।
मृतक पुत्तल घोष के हाथ बांधे हुए हैं।
पुत्तल के घर के सभी दरवाजे भीतर से बंद हैं
जबकि खिड़की खुली हुई है।
माना जा रहा है कि हत्यारा महिला का
मर्डर कर खिड़की से भाग गया होगा।
महिला मूल रूप से कलकत्ता की रहने वाली बतायी जा रही है।
जिसने कुछ वर्ष पूर्व सुनारगाँव में अपना मकान बनाया था।
फिलहाल न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक डोईवाला कोतवाली के
तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
अभी मृतक महिला का शव घर के भीतर ही है।