DehradunNationalUttarakhand

डोईवाला में होगा अखिल भारतीय किसान सभा का दो दिवसीय “राज्य सम्मलेन”

The All India Kisan Sabha will hold a two-day "State Conference" in Doiwala.

The All India Kisan Sabha will hold a two-day “State Conference” in Doiwala.

देहरादून,20 दिसंबर 2025 : अखिल भारतीय किसान सभा उत्तराखंड का दो दिवसीय सातवां राज्य सम्मेलन डोईवाला में आयोजित होगा इस सम्मलेन में राष्ट्रीय पदाधिकारी बतौर अतिथि अपना उदबोधन देंगें.

आज डोईवाला गन्ना समिति के किसान भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी.

प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह साजवाण ने कहा कि 28 व 29 दिसंबर 2025 को डोईवाला में उत्तराखंड किसान सभा का राज्य सम्मेलन होने जा रहा है.

पूरे राज्य के प्रत्येक जिले से लगभग 150 प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे.

28 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे किसानों की एक आम सभा डोईवाला गन्ना समिति के मैदान में होगी.

जिसको संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बीजू कृष्णन तथा केंद्रीय कमेटी के सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी मुख्य रूप से संबोधित करेंगें.

श्री सजवाण ने बताया कि आम सभा के बाद डोईवाला ब्लॉक सभागार में किसान सभा का सांगठनिक सत्र शुरू होगा.

सम्मलेन में प्रांतीय महामंत्री पिछले तीन वर्षों की अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे.

जिस पर 2 दिन लगातार बहस की जाएगी.

यह सम्मेलन 29 दिसंबर 2025 को दोपहर बाद समाप्त होगा।

2 दिन तक चलने वाले राज्य सम्मेलन में किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया जाएगा.

जिसमें किसानों द्वारा आत्महत्या, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी सहित, गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹500 प्रति कुंतल किए जाने, जंगली जानवरों एवं आवारा पशुओं से फसलों के नुकसान को बचाने, किसानों को रासायनिक खाद बीज कृषि रक्षक दवाइयां एवं कृषि यंत्र पर 50% सब्सिडी देने, ग्राम समाज व अन्य भूमि पर वर्षों से मकान बनाकर रहने वाले परिवारों को मालिकाना हक देने,टोंगिया गांव को राजस्व ग्राम घोषित करने, प्रदेश में जबरन थोपी गयी स्मार्ट मीटर योजना को बंद करने तथा किसानों विरोधी बीज बिल विधेयक 2025 को वापस लेने, सांप्रदायिकता को खत्म करने एवं महंगाई पर लगाम लगाने आदि जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सम्मेलन में ले जाएंगे जिस पर बहस के बाद पास किए जाएंगे.

संगठन के प्रांतीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि सम्मेलन के लिए पूरी तैयारी कर ली है जिसके लिए प्रचारात्मक कार्य प्रारंभ हो चुका।

किसान सभा डोईवाला मंडल के मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह व सचिव याकूब अली के साथ पूरी टीम एकजुटता के साथ सम्मलेन की सफलता के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं.

इस अवसर पर उन्होंने सम्मेलन के पोस्टर एवं 27 सदस्य स्वागत समिति का भी अनावरण किया है।

संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह उर्फ ताज की अध्यक्षता में एक स्वागत समिति का गठन किया गया है.

जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर,डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह चौधरी , डोईवाला गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोज नौटियाल , गन्ना समिति के वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वर चंद्रपाल , गन्ना समिति के उपाध्यक्ष हरभजन सिंह , गन्ना समिति मारखम ग्रांट के डायरेक्टर तेजपाल सिंह ‘मोंटी ‘, कृषक फेडरेशन के डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान उम्मेद बोरा के अलावा किसान सभा के मंडल अध्यक्ष बलवीर, सचिव याक़ूब अली व किसान सभा डोईवाला मण्डल के अन्य सदस्य होंगे।

प्रेस कांफ्रेंस से पूर्व एक बैठक आयोजित की गयी

बैठक में मंडल के साथियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है

इस बैठक में उत्तराखंड किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल, प्रदेश कमेटी के सदस्य व सहसपुर ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह पुरोहित, किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, डोईवाला मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह मंडल सचिव याकूब अली के अलावा जसवीर सिंह, मलकीत सिंह, भविंदर सिंह, हरबंस सिंह गुरु जी, प्रेम सिंह पाल, बलवीर सिंह उर्फ बिंदा, करनैल सिंह, नरेंद्र सिंह, मोहम्मद असलम, रिजवान अली, शमशाद अली, राशिद अली, अनूप कुमार पाल, सत्यपाल,सरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!