देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के डोईवाला में मोक्षधाम को लेकर सरकारी प्रक्रिया तेज हो गयी है हाल ही में विभागीय वित्त मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया को पूरी कर लिया गया है
नगर पालिका परिषद डोईवाला के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि
हाल ही में उत्तराखंड शासन से इस कार्य की वित्तीय मंजूरी मिल गयी थी
जिसके बाद इस निर्माण कार्य को लेकर नये सिरे से निविदायें आमंत्रित की गयी
यह शवदाह गृह नगर पालिका डोईवाला के वार्ड सं0-02 आर्यनगर में बनाया जाना है
यह सौंग नदी के किनारे,डोईवाला राजकीय महाविद्यालय के नजदीक बनना है
Fifth State Finance Commission पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद डोईवाला इसको बनने जा रही है
बीते रोज शवदाह गृह का निर्माण कार्य किये जाने हेतु आमंत्रित निविदा प्रक्रिया पूर्ण हुई
जिसमे नगर पालिका के ‘‘ए‘‘ श्रेणी मे पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस प्रक्रिया में सफल निविदादाता आदित्य कोठियाल को लेटर आफ अवार्ड जारी किया गया,
जिसके अन्तर्गत आदित्य कोठियाल को तीन दिन के भीतर अनुबन्धनामा सम्पादित करने के निर्देश दिए गए हैं
इसके साथ ही निर्धारित अवधि 9 माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
मोटे तौर पर देखा जाये तो शवदाह गृह बनाने का काम इस साल के अंत तक पूरा हो जायेगा