DehradunExclusiveHaridwarUttarakhand

सुपर एप Tata Neu लांच,जानिये इसकी खूबियां,देगा Amazon-Paytm-Flipkart को कड़ी टक्कर

डिजिटल दुनिया में टाटा ने अपनी सुपर एप Tata Neu सभी यूजर्स के लिये लांच कर दी है जिसमें सभी डिजिटल सेवाएं (Digital Services) और एप (Apps) एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी.

> टाटा ने सभी यूजर्स के लिये लांच की सुपर एप “Tata Neu”
> पहले केवल टाटा कर्मचारियों के लिए ही यह एप थी उपलब्ध
> इससे पेमेंट पर मिलने वाले Neu Coins को कर सकते हैं रिडीम
> पेमेंट,इन्वेस्टमेंट,होटल-फ्लाइट बुकिंग,फूड डिलीवरी के ऑप्शन
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून :

Tata Neu सुपर एप

इसे सुपर एप इसलिए कहा गया है क्यूंकि इस एक एप के माध्यम से सभी डिजिटल सर्विसेज और एप्स को एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया गया है.

कंपनी के द्वारा इसे कल सभी यूजर्स के लिये उपलब्ध कराया गया है इससे पहले यह केवल टाटा कंपनी के कर्मचारियों के लिये ही उपलब्ध थी.

कैसे करें डाउनलोड

इसे Apple App Store और Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है यह Android और iOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है.

क्या खास है

इसका बेहद काम का फीचर है Tata Pay के माध्यम से पेमेंट की सुविधा जिससे यूजर्स रसोई गैस,ब्रॉडबैंड,DTH रिचार्ज,लैंडलाइन बिल,बिजली बिल,मोबाइल रिचार्ज आदि पेमेंट कर सकेंगें .

इसकी ख़ास बात यह है कि इस एप के साथ UPI जुड़ा हुआ है जिससे आप UPI सर्विसेज का भी उपयोग कर सकेंगें यह एप इन्वेस्टमेंट और फाइनेंस की सुविधा भी देती है.

बिगबास्केट के इस्तेमाल से घर का सामान आर्डर कर सकते हैं एयर एशिया,एयर इंडिया की फ्लाइट बुकिंग,होटल बुकिंग कर सकते हैं.

टाटा ग्रुप के ताज होटल के माध्यम से खाने का आर्डर भी प्लेस कर सकते हैं.1mg से दवाएं मंगाना या क्रोमा से इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदना जैसे काम भी किए जा सकेंगे.इस एप के माध्यम से खरीदारी करने पर Neu Coins मिलेंगें जिन्हें रिडीम भी किया जा सकेगा .

एयर एशिया, बिगबास्केट, क्रोमा, आईएचसीएल, क्यूमिन, स्टारबक्स, टाटा 1 एमजी, टाटा क्लिक, टाटा प्ले, वेस्टसाइड इस एक प्लेटफॉर्म परउपलब्ध होंगें इसके साथ ही विस्तारा, एयर इंडिया, टाइटन, तनिष्क, टाटा मोटर्स जल्द ही शामिल होने जा रहे हैं .

यदि यूजर्स Neu Quiz का सही जवाब दे सकते तो वह आईपीएल मैच का फ्री आनंद भी ले सकेंगें.
अमेजन, पेटीएम और रिलायंस जियो जैसी सुपर एप पहले ही उपलब्ध हैं जिसे Tata Neu के द्वारा कड़ी टक्कर मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!