DehradunHealthNationalUttarakhand

कोविड-19 ( कोरोना ) जांच के लिए हिमालयन हॉस्पिटल को मिली ICMR से मंजूरी

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिये
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल को कोविड-19 जांच के लिए आईसीएमआर से मंजूरी मिल गयी है।

स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ. विजय धस्माना ने जानकारी देते हुए बताया कि

इंडियन काॅउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोविड-19 (कोरोना) जांच के लिए हिमालयन हॉस्पिटल को मंजूरी दे दी है।

कोविड 19 की जांच के लिए एनएबीएल लैब प्रमाणित होने के बाद यह मंजूरी मिली है।

जिसके बाद अब हिमालयन हॉस्पिटल के माइक्रोबाॅयोलाॅजी विभाग में यह जांच सुविधा उपलब्ध होगी।

डॉ. धस्माना ने बताया कि कोविड-19 संबंधित रोगी के RTPCR टेस्ट से ही रोग के लिए पाॅजीटिव व नेगेटिव जांच की प्रमाणिकता सम्भव है।

उन्होंने कहा कि कोविड 19 जांच के लिए हिमालयन अस्पताल की वायरोलाॅजी लैब में

दो पीसीआर मशीन, बायो सेफ्टी कैबीनेट व ऑटोमेटेड एक्सट्रैक्शन मशीन है जो कि जांच के लिए आश्वयक है।

डाॅ. विजय धस्माना ने माइक्रोबाॅयोलाॅजी विभाग की वायरोलाॅजी लैब के

नोडल अधिकारी डाॅ. आरती कोतवाल व उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!