
देहरादून : ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) कांग्रेसियों ने आज गांधी जयंती के अवसर गांधीवादी तरीके से विरोध जताया है
मामला देहरादून के नकरौंदा का है
यहां बन रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट Sewage Treatment Plant (STP) को लेकर विरोध किया जा रहा है
आज कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता नकरौंदा पहुंचे
जहां पिंडर वैली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में 1 घंटे का सांकेतिक धरना व उपवास किया गया
यह आयोजन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जन आंदोलन समिति के बैनर तले किया गया
कांग्रेसियों ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की
जयंती के अवसर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
इसके साथ ही आज उत्तराखंड के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना रामपुर तिराहा कांड भी है
इसमें सात आंदोलनकारी शहीद हुए थे
कांग्रेसियों के द्वारा इन आंदोलनकारी को भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए
नकरौंदा पिंडरवेली में जनता सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के खिलाफ पिछले डेढ़ साल से संघर्ष कर रही है
इसके लिए एक जन आंदोलन समिति भी बनाई गई है
जिसकी मांग है कि वह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सरकार किसी अन्य जगह शिफ्ट करें
आंदोलनकारी ने एसटीपी को लेकर सरकार के इस कदम को अन्याय पूर्ण और तानाशाही से भरा हुआ बताया है
इन्होने किया सांकेतिक उपवास
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस.पी.सिंह , जिलाध्यक्ष परवादून कांग्रेस मोहित उनियाल,
कांग्रेस नेता बुद्ध देव सेमवाल, कवींद्र इष्टवाल , सरदार बलवीर सिंह, शम्भू प्रसाद सेमवाल ,
डॉक्टर देवेंद्र चौधरी ,रोहित पांडे जी, हरीश जोशी , सागर बिष्ट, आशीष खत्री , मानवेन्द्र बिष्ट,
राहुल खरोला, प्रीतपाल सिंह , सौरभ कंडवाल, रजत बिष्ट , पारस रावत, छितिज उपाध्याय ,
उमेश उपाध्याय एवं तमाम स्थानीय मातृ शक्ति राजकिशोरी देवी , हेमा, सरस्वती,
इंद्रा गुसाईं, सीता, लक्ष्मी, अरुणा, आशा नेगी, प्रमिला बर्तवाल , बबिता , पूनम नेगी,
राजेश्वरी , शंकुतला, शारदा देवी , रजनी गुंसाई जी इत्यादि सहित
तमाम स्थानीय पूर्व सैनिक एवं बुजुर्ग गण उपस्थित रहे