DehradunExclusiveHaridwarUttarakhand
15 मिनट तक बाथरूम में तेंदुए के साथ रहे रानीपोखरी के संदीप कुकरेती

डोईवाला के रानीपोखरी में आज सुबह फ्रेश होने बाथरूम गया युवक कईं मिनट तक तेंदुए के साथ रहा जिसकी उपस्थिति का आभास होते ही उसने बाथरूम से बाहर निकलकर तेंदुए को बंद कर दिया.
> रानीपोखरी के लिस्ट्राबाद का है मामला
> बाथरूम में कमोड के पीछे छिपा था तेंदुआ
> तेंदुए से बेखबर कईं मिनट युवक रहा साथ
> खूंखार तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज तड़के का है मामला
डोईवाला के रानीपोखरी क्षेत्र अंतर्गत लिस्ट्राबाद में मंसाराम कुकरेती रहते हैं.
आज सुबह लगभग 6 बजे जब मंसाराम के छोटे पुत्र संदीप कुकरेती फ्रेश होने के लिए अपने घर के बाथरूम में गए तो उन्हें जरा भी एहसास नहीं था कि वहां एक तेंदुआ छुपा बैठा है.
दरअसल संदीप कुकरेती का बाथरूम काफी बड़ा और हॉल नुमा है जिसमें काफी जगह है वहां मॉडर्न वॉश बेसिन,वाशिंग मशीन इत्यादि है.
तेंदुए का मुँह देख सुन्न हुए संदीप
दरअसल सुबह 6 बजे बाथरूम में रोशनी काफी कम थी एक रोशनदान की मंद रोशनी के चलते संदीप ने लाइट ऑन नही की थी.
लगभग 15 मिनट तक संदीप कुकरेती अपने बाथरूम में रहे.
इस दौरान फ्रेश होने के बाद जैसे ही वह कमोड का फ्लश चलाने के लिए घूमे तो उन्हें तेंदुए का मुंह दिखाई दिया जिसे देखते ही उनका सारा शरीर सुन्न हो गया.
लेकिन उन्होंने स्वयं को शांत रखा.
उन्होंने एक बार फिर मुड़कर समझने की कोशिश की कि आखिर वह क्या चीज है.
जब उन्होंने तेंदुए को देखा तो उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं की.
इसी दौरान संदीप कुकरेती के बेटे ने बाहर से दरवाजा खटखटाया तभी संदीप आहिस्ते से बाथरूम से बाहर आए और उन्होंने बाहर से कुंडी लगा दी.
तेंदुआ भी उनके पीछे लपका लेकिन तब तक वह बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर चुके थे तेंदुए ने दरवाजे में टक्कर मारी.
वन विभाग की टीम ने पिंजरे में किया कैद
संदीप कुकरेती द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी गई जिस पर बड़कोट के फॉरेस्ट रेंज अधिकारी धीरज सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पिंजरा लगाकर तेंदुए को अपने कब्जे में कर लिया.
वन विभाग की टीम में बीट अधिकारी चंद्रपाल मनवाल, महावीर रावत ,रमेश चंद्र थपलियाल, रोहन बिष्ट, सौरभ, मोहित आदि शामिल रहे.