देहरादून एयरपोर्ट में घुसा गुलदार,वन विभाग की टीम ने किया कड़ी मेहनत के बाद रेस्क्यू

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें,
व्हाट्सप्प करें 8077062107
देहरादून : जॉलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट में आज एक गुलदार घुस आया।
जिसकी सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी है।
जो पिछले कईं घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई थी।
आप वीडियो देखें :—-
लगातार कईं घंटों के प्रयासों के बाद रात्रि
लगभग 8:30 बजे गुलदार को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है।
गौरतलब है कि एयरपोर्ट के नजदीक जंगल है जिससे रास्ता भटककर
कईं बार जंगली जानवर एयरपोर्ट के भीतर आ जाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 11 बजे
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे के नजदीक गुलदार देखा गया।
जिसके बाद फारेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
जेसीबी की मदद से जब इस गुलदार को खदेड़ा गया तो
यह जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नये बन रहे टर्मिनल के निकासी पाइप के भीतर घुस गया।
फारेस्ट टीम ने पाइप के मुहाने पर जाल लगा दिया।
यह पाइप लंबा होने के कारण भीतर अंधेरा है
जिस कारण गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने में दिक्कत आ रही थी।
लगभग ढाई फीट मोटे इस पाइप को ड्रिल मशीन से काटना भी संभव नहीं हो पा रहा था।
तमाम मुश्किलों के बावजूद फारेस्ट डिपार्टमेंट की रेस्क्यू बीते कईं घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई थी।
आखिरकार लगभग साढ़े आठ बजे रात्रि को गुलदार को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है।