
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व चीफ मिनिस्टर त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ याचिका के रद्द हो जाने पर उनके समर्थकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया है.
बीते दिन धूमाकोट से देहरादून तक के सफर में त्रिवेंद्र रावत समर्थकों के उमड़े प्यार से सराबोर रहे.
क्या था मामला ?
पत्रकार उमेश कुमार के द्वारा दायर की गयी एक याचिका पर उच्च न्यायालय नैनीताल के द्वारा त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच की संस्तुति की गयी थी.
जिसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी याचिका में कोर्ट ने उच्च न्यायालय के निर्णय को Against the principle of Natural Justice नेचुरल जस्टिस के सिद्धांतों के खिलाफ माना था जिसके चलते इस निर्णय को ख़ारिज कर दिया गया है.
समर्थकों में भरपूर जोश और उत्साह का संचार
शनिवार को पौड़ी जिले के धूमाकोट प्रवास से देहरादून लौटते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जन ने उनके समर्थन में नारेबाजी कर जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान उनके साथ डोईवाला एमएलए बृज भूषण गैरोला भी साथ रहे.
कोटद्वार में झंडा चौक, हरिद्वार में चंडीघाट, भूपतवाला, देहरादून के लालतप्पड़ड, डोईवाला, हर्रावाला और रिस्पना पुल के पास विधानसभा चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया और उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर स्वागत किया.
दरअसल, जिस दिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में आया, उस वे पौड़ी जिले के सबसे दूरस्थ धूमाकोट के प्रवास पर थे.
पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार शाम करीब 5 बजे हरिद्वारा के चंडीघाट के पास पहुंचे। वहां पहले से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए फूल माला हाथ में लिए खड़े थे.
डोईवाला चौक पर भारतीय जनता पार्टी के विक्रम सिंह नेगी,सभासद हिमांशु राणा,संदीप नेगी,ईश्वर सिंह रौथाण,पंकज शर्मा,सोनू गोयल,चंद्र वल्लभ पांडेय,लच्छीराम लोधी आदि के द्वारा स्वागत किया गया. देहरादून डिफेंस कालोनी तक पहुंचते हुए स्थान-स्थान पर स्वागत का यह कार्यक्रम चला.