DehradunUttarakhand

“डोईवाला टाउनशिप” मुद्दे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू,”बेनतीजा” रही प्रशासनिक अधिकारियों की वार्ता

• Indefinite strike started on the issue of “Doiwala Township”

• First round talks of administrative officers remained “inconclusive”

Dehradun : डोईवाला में कथित तौर पर इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाए जाने की मुद्दे पर आज आखिरकार आंदोलनकारियों ने अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन शुरू कर दिया है

डोईवाला के सौंग पुल के नजदीक स्थित श्री गुरुद्वारा सिंह सभा (लंगर हॉल) के बाहर मुख्य सड़क के नजदीक आज बाकायदा यह धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है

• प्रशासनिक अधिकारियों ने की वार्ता

 • पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

आज डोईवाला में आंदोलनकारियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने पर स्थानीय प्रशासन की ओर से उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के अलावा तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक ,कोतवाली ,पुलिस क्षेत्राधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे

क्या कहा प्रशासनिक अधिकारियों ने

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आंदोलनकारियों से वार्ता करने पहुंचे उप जिला अधिकारी के द्वारा कहा गया है कि सरकार के द्वारा कल इस मुद्दे पर कल एक प्रेस रिलीज जारी की गई है जो सत्य है इस आधार पर आप अपना धरना समाप्त कर दें

क्या कहा आंदोलनकारी ने

(1) विरोधाभासी बयान

प्रमुख आंदोलनकारी सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा है कि डोईवाला टाउनशिप के मुद्दे पर अब तक जो बयान आए हैं सभी अलग-अलग हैं.

मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि यदि टाउनशिप बनती है तो किसानों की सहमति लेंगे.

शहरी विकास मंत्री कहते हैं कि उत्तराखंड के देहरादून में डोईवाला और उधम सिंह नगर में अलग-अलग दो टाउनशिप बन रही है.

आखिरकार हम किसको सत्य माने ?

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

(2) प्रोफेसर “राव” को लेकर आंदोलनकारियों में “ताव”

आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रोफेसर डॉक्टर पी एस एन राव जिनका शेड्यूल इतना बिजी है वह डोईवाला में क्यों आ रहे हैं ?

क्या उन्हें किसी किसान के द्वारा बुलाया गया है ?

(कौन है डॉक्टर पी एस एन राव ?

डॉ राव देश के एक प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट ,इंजीनियर होने के साथ-साथ अर्बन डेवलपमेंट सेक्टर और टाउन प्लानिंग के एक्सपर्ट है

जिन्हें कथित तौर पर उत्तराखंड में नई टाउनशिप बसाने के लिए बतौर एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है)

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्या कहा

आज डोईवाला स्थित धरना स्थल पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे

जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि वह किसानों के साथ खड़े हैं

यदि सरकार के द्वारा आंदोलनकारियों से कोई जबर्दस्ती की गई तो लाठी खाने में मैं सबसे आगे रहूंगा

आंदोलनकारियों ने ये करी है मांग

(1) राज्य के मुख्यमंत्री अथवा मुख्य सचिव अपने कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करें
(2) इस वार्ता में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल की संतुष्टि के आधार पर एक शासनादेश जारी किया जाये
(3) शासनादेश में स्पष्ट तौर पर टाऊनशिप की योजना का भविष्य में पूर्णतया निरस्त करने की बात कही जाये
(4) सचिव आवास ,उत्तराखंड शासन, आनंद वर्धन के स्तर से इसे जारी करते हुए इसकी प्रतिलिपि
(i) ग्राम प्रधान पंचायत माजरीग्रान्ट,
(ii) ग्राम प्रधान फतेहपुर
(iii) ग्राम प्रधान मारखम ग्रान्ट
(iv) अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डोईवाला
को प्रेषित की जाये
तब तक यह धरना अनिश्चिकालीन दिन रात जारी रहेगा।

इस प्रकार आज आंदोलनकारियों के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की वार्ता बेनतीजा रही है

धरनास्थल पर आंदोलनकारी सुरेंद्र सिंह खालसा,उमेद बोरा,मोहित उनियाल,ताजेन्द्र सिंह ताज,सरवन सिंह,इंदरजीत सिंह सहित काफी संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित रहे

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!