CrimeDehradun

12 बोर देसी तमंचे सहित भानियावाला दुकान से चोरी मामले में 2 लोकल लड़के गिरफ्तार

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला के भानियावाला में एक

दुकान से हुई चोरी के मामले का खुलासा

करने का दावा करते हुये

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपी लोकल हैं जो

डोईवाला के लच्छीवाला और ज्ञान विहार से हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार

उत्तम सिंह पंवार पुत्र स्व श्री सूरत सिंह निवासी दुर्गा चौक

आदर्शनगर जौलीग्रांट ने अज्ञात चोरों द्वारा

उनकी दुकान का ताला तोडकर

बादाम के पैकेट/चोकलेट के डिब्बे व क्लासिक सिगरेट की डिब्बियां

व एक लाल रंग की स्टीकर मशीन नं0 mx5500

व अन्य नगदी चोरी करने के रिपोर्ट दर्ज करवायी।

इस मामले की जाँच सब-इंस्पेक्टर दिनेश चमोली के द्वारा की गयी।

आसपास के सीसीटीवी की फुटेज की जाँच

आदि करने के आधार पर पुलिस ने इस

चोरी की घटना में सम्मिलित डोईवाला से दो

आरोपियों को गिरफ्तार किया है

जिनसे एक देसी तमंचा भी बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम व पते –
*************
1. शिवम निवासी शिव मन्दिर के पास लच्छीवाला उम्र 23 वर्ष
2. सिद्दार्थ निवासी ज्ञान विहार डोईवाला उम्र 19 वर्ष

अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास
*************
2. मु0अ0सं0 183/19 धारा 457/380 भादवि बनाम शिवम थापा
3. मु0अ0सं0 37/21 धारा 25 शस्त्र अधि बनाम शिवम थापा
4. मु0अ0सं0 35/21 धारा 457380/411 भादवि बनाम शिवम थापा व सिद्दार्थ

शेष अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

बरामदगी का विवरण-
*********
1. 01 सरिया घटना में प्रयुक्त,
2. एक तमंचा देशी 12 बोर
3. नगद 2500/- ,
4. 10 सिगरेट की डब्बी,
5. 01 स्टीकर मशीन
6. एक बादाम का पैकेट

माल मशरूका का मूल्य-15,000 रूपये अनुमानित
माल बरामदगी का मूल्य- 15,000/- रूपये अनुमानित

पुलिस टीम के नाम-
*********
1. प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी
2.व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत
3. उ0नि0 दिनेश चमोली (विवेचक)
4. हेकानि0प्रो0 55 राजकुमार
5. कानि0 232 देवेन्द्र सिंह
6. कानि0 109 रविन्द्र टम्टा
7. कानि0 993 नापु कुलदीप
8. कानि0 683 नापु रोहित वर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!