CrimeDehradun

देहरादून में ईयरफोन से मोबाइल पर गाने सुनता व्यक्ति ट्रेन से कटा,हुई मौत

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : देहरादून के अजबपुर क्षेत्र में रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के मच्छी बाजार में रहने वाला 22 साल का मजर नाम का व्यक्ति अपने किसी परिचित के साथ अजबपुर आया हुआ था.

मजर अपने मोबाइल फोन में गाने सुन रहा था उसने अपने कान में इयरफोन लगाया हुआ था.

और इस प्रकार वह गाने सुनते हुए रेल की पटरी पर चल रहा था.

इस बीच ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई.

इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची.

मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि ट्रेन की चपेट में आने से मजर का शरीर बुरी तरह कटा-फटा हुआ था .

108 एंबुलेंस की मदद से मजर को कोरोनेशन हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया.

मृतक मजर देहरादून के रायपुर क्षेत्र में भगत सिंह कॉलोनी में शटरिंग का काम करता था वह मूल रूप से नजीबाबाद बिजनौर का रहने वाला है.

पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है मृतक के शव को कोरोनेशन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है पुलिस द्वारा इस दुर्घटना की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!