विदेशी मुद्रा बाजार (Forex ),डॉलर में कमाने का लालच दे डोईवाला के व्यक्ति व रिश्तेदारों से करी 50 लाख की धोखाधड़ी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला के आदर्श नगर जौलीग्रांट में रहने वाले एक व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों के साथ विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए निवेश कर कम समय में अधिक रकम कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी और रकम हड़पने का एक मामला सामने आया है इस मामले में पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
डोईवाला के जौलीग्रांट स्थित दुर्गा चौक पर उत्तम सिंह पंवार की एक न्यूज़ एजेंसी है जिनके साथ यह धोखाधड़ी और ठगी का मामला सामने आया है.
यूके तेज से बात करते हुए उत्तम सिंह पंवार ने बताया कि इसी साल अप्रैल 2022 में बिजनौर के रहने वाले एक व्यक्ति ने उनकी भेंट मुलाकात मोहित अग्रवाल नाम के व्यक्ति से करवाई गई.
मोहित अग्रवाल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, साहिबाबाद का रहने वाला है.
ऐसे फसाया जाल में
मोहित अग्रवाल ने उत्तम सिंह पवार को विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये निवेश करने को कहा इसके साथ ही मोहित अग्रवाल ने अपनी पत्नी आभा से भी मिलवाया वह पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा की रहने वाली है मोहित अग्रवाल खुद भी गढ़वाली में बात करता था इस प्रकार मोहित अग्रवाल ने पूरी तरह से उत्तम पंवार को अपने विश्वास में ले लिया.
आंख बंद करके निवेश को कहा
मोहित ने कहा कि वह आंख बंद करके फॉरेक्स मार्केट में अपना रुपया निवेश कर दें उसने कहा कि विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के माध्यम से जो भी प्रॉफिट होगा उसका फिफ्टी-फिफ्टी परसेंट आपस में बांट लेंगे.
मोबाइल स्क्रीनशॉट से पोर्टफोलियो दर्शन
मोहित अग्रवाल समय-समय पर अपने मोबाइल फोन में फॉरेक्स मार्केट के अपने पोर्टफोलियो को उत्तम पंवार को दिखाता रहता था उसका पोर्टफोलियो लगभग एक करोड़ के आसपास का था
इस बीच मोहित अग्रवाल कई दफा अपनी पत्नी के साथ उत्तम सिंह पवार के निवास पर भी आया और एक परिवार के सदस्य की तरह उनका घनिष्ठ मित्र बन गया.
एक और पारिवारिक घनिष्ठता-मित्रता बनती चली गई जिससे उत्तम सिंह पवार और उसके रिश्तेदारों का विश्वास मोहित अग्रवाल के प्रति बढ़ता चला गया
और सब कुछ बदल गया
सितंबर 2022 के बाद स्थितियां बदलनी शुरू हो गई मोहित अग्रवाल ने उत्तम सिंह पवार से किनारा कर लिया और उसका फोन उठाना बंद कर दिया.
ऐसे में उत्तम सिंह पवार एक बार फिर से गाजियाबाद स्थित फ्लैट पर पहुंचे मोहित अग्रवाल अपने फ्लैट पर उपस्थित नहीं था ऐसे में उत्तम सिंह पवार को अपने साथ हुई धोखाधड़ी और ठगी का अहसास हुआ
लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी उत्तम सिंह पवार और उसके रिश्तेदारों की लगभग 48 से ₹5000000 की रकम मोहित अग्रवाल ठगकर गायब हो गया है.
ऐसे में चारों ओर से कोई रास्ता ना मिलता देख उत्तम सिंह पवार के द्वारा डोई वाला पुलिस को इस धोखाधड़ी और ठगी की पूरी जानकारी दी गई.
उत्तम सिंह पवार की लिखित तहरीर के आधार पर डोईवाला पुलिस ने मोहित अग्रवाल और उसकी पत्नी आभा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.