देहरादून की राजपुर और कैंट विधानसभा से प्रत्याशियों ने खर्च किये 5 हजार से लेकर 900000 से अधिक

उत्तराखंड में विधानसभा के प्रत्याशियों के व्यय का निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के द्वारा आज ब्यौरा खंगाला गया है इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले एक उम्मीदवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है
> निर्वाचन आयोग की है प्रत्याशियों के हर खर्च पर नजर
> देहरादून की राजपुर और कैंट विधानसभा की हुई समीक्षा
.> राजपुर सीट से 5212 से लेकर कैंट में 9 लाख से अधिक खर्च
> अनुपस्थित रहने वाले बसपा के प्रत्याशी को नोटिस हुआ जारी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर खर्च पर सरकारी मशीनरी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नवनीत मनोहर को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है
आज देहरादून में नवनीत मनोहर की उपस्थिति में राजपुर रोड और देहरादून कैंट से चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के चुनावी खर्च के रजिस्टर का ब्यौरा देखा गया
राजपुर रोड़ सीट से ये है उम्मीदवारों का खर्च
विधानसभा राजपुर से भाजपा प्रत्याशी खजान दास रू0 239155,
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार रू0 64258,
सुश्री डिम्पल 181631,
बिल्लु बाल्मिकि रू0 10007,
विजय कुमार रू0 6482,
रामू राजौरिया धनराशि रू0 7932,
धन सिंह रू0 5482,
अमर सिंह स्वेडिया रू0 5212,
कमलेश माथुर रू0 16252 व्यय किए गए हैं।
देहरादून कैंट सीट से ये है उम्मीदवारों का खर्च
विधानसभा देहरादून कैन्ट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सविता कपूर रू0 459979,
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकान्त धस्माना रू0 902020,
अनिरूद्ध काला रू0 77955,
राकेश पाठक रू0 82057,
रविन्द्र सिंह आनन्द रू0 10492,
विनोद असवाल रू0 10212,
मौहम्मद सलीम रू010852,
सुश्री गीता चन्दोला रू0 30182,
दिनेश रावत रू0 14262,
नन्द किशोर सेमवाल रू0 15170,
सचिन क्षेत्री रू0 10212 व्यय किया गया