HealthUttarakhand

कोरोना संक्रमण के लिए अगले 10 दिन अहम,सरकार निपटने को तैयार : त्रिवेंद्र सिंह रावत

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

नैनीताल : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हल्द्वानी में मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारीयों के साथ बैठक कर स्थित का जायजा लिया।

अगले 10 दिन हैं कोरोना संक्रमण के लिए महत्वपूर्ण :—

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रवासियों की घर वापसी के साथ ही संक्रमण के मामलों में तेजी के लिए सरकार ने पहले ही कमर कस रखी थी।

उन्होने कहा कि विभिन्न प्रान्तो से उत्तराखण्ड के लोगों को लाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।

सरकार को पहले से ही अनुमान था कि बाहर से लोगों को लाने पर कोरोना केस बढेंगे इसलिए सरकार पहले से ही तैयारियों में जुटी है।

उन्होने कहा कि सरकार हर परिस्थिति से लडने व निपटने के लिए तैयार व सक्षम है।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से आनेवाले 10 दिन काफी अहम होंगे ऐसे में हम एहतियात बरतने की जरूरत होगी तथा संयम से कार्य करने व रहने का समय है।

उन्होने कहा जिन्हे कोरेन्टाइन किया गया है अगर अगले 10 दिन तक उनकी रिपोर्ट नगेटिव आने के साथ ही उनमें दूसरे लक्षण भी नही दिखते है तो ऐसे लोगो को घर भी भेजा जा सकता है।

मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिह ने बताया कि राज्यभर मे अब तक 1.54 लाख लोग आ चुके है।

जबकि देश के विभिन्न प्रान्तों से उत्तराखण्ड आने के लिए 2.47 लाख लोगो ने पंजीकरण कराया है।

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगो का स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरान्त ही उन्हे होम अथवा संस्थागत कोरेन्टीन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!