HealthWorld

ब्राजील के राष्ट्रपति को रेस्टोरेंट में नही मिली एंट्री,फुटपाथ पर खाया पिज़्ज़ा

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

न्यूयोर्क : कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दुनियाभर के देश अपने नागरिकों को वैक्सीनेशन करवा रहे हैं

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर सभी देश अपने अपने स्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव चला रहे हैं अलग-अलग देशों के विभिन्न नियमों के तहत एयरपोर्ट पर एंट्री से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों में प्रतिभाग इत्यादि मामलों में वैक्सीनेशन को वरीयता दी जा रही है.

ऐसा ही एक मामला सामने आया है दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील का ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने भी आज तक कोरोनावायरस वैक्सीन नहीं लगवाई है.

वह अमेरिका के न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे

बोलसोनारो ने न्यूयॉर्क आने से पहले कहा था कि उनके शरीर का इम्यून सिस्टम इतना मजबूत है कि वह कोरोनावायरस का मुकाबला कर सकता है इसी वजह से उन्होंने अब तक कोरोनावायरस वैक्सीन नही लगवाई है.

अब इंटरनेट पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की अपने सहयोगियों के साथ फुटपाथ पर खड़े होकर पिज़्ज़ा खाने की तस्वीर सामने आ रही है यह तस्वीर बीती 19 सितंबर की बताई जा रही है.

दरअसल मामला यह है कि अमेरिका की रेस्टोरेंट्स में किसी भी ऐसे व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं है जिसने कोरोनावायरस वैक्सीन न लगवाई हो रेस्टोरेंट इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगे होने का प्रमाण दिखाना पड़ता है.

इसलिए जब वह है पिज़्ज़ा खाने के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रवेश करने लगे तो उनके साथ एक आम आदमी की तरह ही व्यवहार किया गया उन्हें राष्ट्रपति होने की कोई विशेष छूट नहीं दी गई और कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन किया गया इसलिए उन्हें फुटपाथ पर पिज़्ज़ा खाना पड़ा.

उनके साथ ब्राजील के टूरिज्म मिनिस्टर गिल्सन मचाडो नेटो और हेल्थ मिनिस्टर मार्सेलो क्विरोगा सहित अन्य नेता भी शामिल थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!