DehradunUttarakhand

कोविड के नये वैरिएंट को लेकर जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर बढ़ी सख्ताई

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : कोरोनावायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर उत्तराखंड सरकार भी तमाम तरह की सतर्कता बरत रही है।

इसी के मद्देनजर देहरादून के जिलाधिकारी ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

आज डोईवाला के उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान व तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर स्क्रीन और टेस्टिंग का मौके पर जाकर जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देशभर में कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर अब उत्तराखंड सरकार भी एहतियात के तमाम उपाय कर रही है।

जिला अधिकारी देहरादून डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला को निर्देश दिए हैं कि देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नये वैरीअंट के चिन्हित होने के दृष्टिगत सतर्कता बरती जाए।

जिला अधिकारी ने कहा कि जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रत्येक फ्लाइट में आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की जाए।

डीएम देहरादून ने कहा विशेषकर महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और केरल से आने वाली फ्लाइट पर स्ट्रिक्टली स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जाए।जिलाधिकारी के निर्देश को देखते हुए उप जिलाधिकारी डोईवाला भी जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर सतर्कता को लेकर अपनी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

ऐसे हो रही है एयरपोर्ट पर जांच :—

जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर जांच में तैनात चेतन कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रत्येक फ्लाइट से आने वाले वायुयान यात्री के नाम को उसके ईपास व बोर्डिंग पास से बारीकी से जांच की जा रही है।

प्रत्येक यात्री के पास हार्ड कॉपी अथवा सॉफ्ट कॉपी के रूप में पिछले 72 घंटे के भीतर की आर टी पी सी आर कॉविड नेगेटिव रिपोर्ट की जांच की जा रही है।

यदि किसी के पास कोविड ऋणात्मक रिपोर्ट नही है तो वही तत्काल एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट 5 मिनट के भीतर प्राप्त हो जाती है।

यदि किसी वायुयान यात्री की रिपोर्ट कोविड धनात्मक प्राप्त होती है तो उसे गाइडलाइन के अनुसार होम आइसोलेशन में भेजा जाता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!