CrimeDehradun

डोईवाला से “बाबा बबली” व एक अन्य बाबा हुए गिरफ्तार

Baba Babli and another Baba were arrested from Doiwala.

देहरादून,19 सितम्बर 2025 : डोईवाला पुलिस ने आज बाबा के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है

पुलिस ने यह कार्रवाई “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत की है.

मीडिया को दी जानकारी के अनुसार डोईवाला पुलिस ने इस मामले को बताया.

पुलिस ने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओ से खिलवाड कर रहे हैं.

ये लोग चमत्कार और दैवीय शक्तियों के दम पर उनकी समस्याओं को ठीक करने का प्रलोभन देकर उनसे पैसों की ठगी कर रहे हैं.

इसी से निबटने के लिए देहरादून पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” चलाया है.

आज डोईवाला के दो अलग-अलग क्षेत्रों से फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है.

आरोप है कि ये बाबा जनता के मध्य खुद को चमत्कारी बाबा तथा देवता के अवतार बता रहे थे.

और तन्त्र/मंत्र के माध्यम से उनकी बीमारी दूर करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के नाम पर उन्हें ठगने का प्रयास कर रहे थे.

इस मामले में पुलिस ने केशवपुरी में रहने वाले 48 वर्षीय “बाबा बबली” को गिरफ्तार किया है.

इसके अलावा हाथरस,उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक अन्य बाबा रामप्रकाश को गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!