
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़े
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
टिहरी गढ़वाल : पूरे उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को पहले से अधिक मजबूत करने में जुटे सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का मौके पर जाकर जायजा ले रहे हैं।
इस दौरान वह ना केवल फोन के माध्यम से आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से हालात की वास्तविक जानकारी ले जमीनी हकीकत को जानने का प्रयास कर रहे हैं।
बल्कि खुद पीपीई किट पहनकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज जिला चिकित्सालय बोराड़ी पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिला चिकित्सालय केवल रैफर सेंटर न बना रहे इस हेतु उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में आने वाले हर प्रकार के रोगी का उपचार सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय के आपातकालीन सेवा, आईसीयू, नवजात शिशु वार्ड जनरल ओपीडी, अस्थि रोग वार्ड का निरीक्षण किया।
उन्होंने आईसीयू में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना वहीं भर्ती मरीजों से भोजन, दवाएं, स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी फीडबैक लिया।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 500 एलपीएम के ऑक्सिजन जनरेशन प्लांट को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश है।
ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां से 80 बैड के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण,विधायक टिहरी डॉ धन सिंह नेगी, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।