बड़ा हादसा : पौड़ी के धूमाकोट के टिमरी गांव के पास 40 बारातियों से भरी बस खाई में गिरी

आज पौड़ी जिले के धुमाकोट के एक गांव के नजदीक बारातियों से भरी बस के खाई में गिर गयी है प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कण्ट्रोल रूम पहुंचकर इस दुर्घटना पर नजर बनाये हुए हैं.

> हरिद्वार के लालढांग से बस में निकले 40 बाराती
> धुमाकोट से आगे खाई में गिरी बारातियों से भरी बस
> अभी तक 6 बारातियों के शव खाई से बाहर निकाले
> प्रशासन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटे हुये हैं
> मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रद्द किये कल के कार्यक्रम
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना की खबर मिलने के बाद राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंच कर हालात का जायजा लिया। https://t.co/PPdb4MOV6A pic.twitter.com/1xOaQvdDgb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2022
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
पौड़ी : आज पौड़ी जिले के धुमाकोट क्षेत्र के अंतर्गत टिमरी गांव के पास बारातियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.
जानकारी के मुताबिक यह बस एक गहरी खाई में गिरी है इस बस में 40 बाराती सवार थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पौड़ी जिले के धुमाकोट से 70 किलोमीटर आगे टिमरी गांव में एक बारात की बस खाई में गिर गई.
यह बस हरिद्वार जिले के लालढांग से काड़ागांव आ रही थी जिसमें लगभग 40 लोग सवार हैं.
यह बस बीरोंखाल के सीमडी बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है.
जानकारी के मुताबिक अभी तक 6 बारातियों के शव खाई से बाहर निकाले गए हैं.
स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण मौके पर रेस्क्यू में जुटे हुए हैं रात का समय होने के कारण अंधेरे की वजह से इस रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना को लेकर अपने कल के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी में हुई बस दुर्घटना की जानकारी ले रहे हैं मुख्यमंत्री इस बस दुर्घटना को लेकर सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम में पहुंच पहुंच गए हैं.
इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर राज्य आपदा प्रतिपादन बल (एसडीआरएफ) की श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली और रुद्रपुर से टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.